गड्ढे में फंसे व्यक्ति को JCB से निकालना पड़ा भारी, सिर धड़ से हुआ अलग
तमिलनाडु के मदुरै में दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। जहां, 13 फीट गहरे गड्ढे में फंसे एक व्यक्ति को निकालने के लिए जेसीबी मशीन का उपयोग करना भारी पड़ गया और व्यक्ति की जान चली गई।
तमिलनाडु के मदुरै में 13 फुट गहरे गड्ढे में फंसे एक मजदूर को बचाने के लिए उसके साथियों की ओर से जेसीबी का इस्तेमाल करना भारी पड़ गया। मशीन की चपेट में आने से मजूदर का सिर कटकर धड़ से अलग हो गया। घटना को लेकर अधिकारियों के बताया कि मजदूर फिसलने के बाद एक गहरे गड्ढे में चला गया था।
नगर निकाय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यहां राममूर्ति नगर में मजदूर आर सतीश फिसल गया और भूमिगत पेयजल पाइपलाइन बिछाने के लिए खोद गये गड्ढे में गिर गया। उन्होंने बताया कि गड्ढे के एक तरफ से अचानक जमीन धंसने से सतीश मिट्टी में दब गया, इस बीच उसके साथियों ने पुलिस या बचाव सेवा कर्मियों का इंतजार किये बगैर उसे बचाने की कोशिश की।
अधिकारियों ने बताया बदहवासी वाला प्रयास
अधिकारी ने बताया कि बदहवासी में किया गया प्रयास सफल नहीं हुआ और जेसीबी की मदद से वहां से ढीली मिट्टी हटाने के दौरान सतीश का सिर उसके धड़ से अलग हो गया। सतीश एक निजी ठेकदार के लिए काम करता था और वह इरोड जिले का रहने वाला था। कुडाल नगर पुलिस ने इस घटना के सिलसिल में जेसीबी संचालक समेत तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया है।
घटना की जांच के आदेश
मदुरै के निगम आयुक्त सिमरनतीज सिंह कहलों ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा कि मिट्टी ढीली होने के कारण श्रमिक उसमें दब गया था। उनके अनुसार निगम ने जांच का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने सतीश की मौत पर दुख प्रकट किया तथा शोकसंतप्त परिवार के लिए संवेदना व्यक्त की।
तमिलनाडु के मदुरै में 13 फुट गहरे गड्ढे में फंसे एक मजदूर को बचाने के लिए उसके साथियों की ओर से जेसीबी का इस्तेमाल करना भारी पड़ गया। मशीन की चपेट में आने से मजूदर का सिर कटकर धड़ से अलग हो गया। घटना को लेकर अधिकारियों के बताया कि मजदूर फिसलने के बाद एक गहरे गड्ढे में चला गया था।
नगर निकाय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यहां राममूर्ति नगर में मजदूर आर सतीश फिसल गया और भूमिगत पेयजल पाइपलाइन बिछाने के लिए खोद गये गड्ढे में गिर गया। उन्होंने बताया कि गड्ढे के एक तरफ से अचानक जमीन धंसने से सतीश मिट्टी में दब गया, इस बीच उसके साथियों ने पुलिस या बचाव सेवा कर्मियों का इंतजार किये बगैर उसे बचाने की कोशिश की।
अधिकारियों ने बताया बदहवासी वाला प्रयास
अधिकारी ने बताया कि बदहवासी में किया गया प्रयास सफल नहीं हुआ और जेसीबी की मदद से वहां से ढीली मिट्टी हटाने के दौरान सतीश का सिर उसके धड़ से अलग हो गया। सतीश एक निजी ठेकदार के लिए काम करता था और वह इरोड जिले का रहने वाला था। कुडाल नगर पुलिस ने इस घटना के सिलसिल में जेसीबी संचालक समेत तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया है।
घटना की जांच के आदेश
मदुरै के निगम आयुक्त सिमरनतीज सिंह कहलों ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा कि मिट्टी ढीली होने के कारण श्रमिक उसमें दब गया था। उनके अनुसार निगम ने जांच का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने सतीश की मौत पर दुख प्रकट किया तथा शोकसंतप्त परिवार के लिए संवेदना व्यक्त की।
Labels
Desh
Post A Comment
No comments :