Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

ICC Test Rankings में जो रूट ने लगाई लंबी छलांग

ICC Test Rankings में इंग्लैंड की टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा बल्लेबाज जो रूट ने लंबी छलांग लगाई है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन पीछे छूट गए हैं।


ICC Test Rankings में इंग्लैंड की टीम के बल्लेबाज जो रूट का जलवा फिर से देखने को मिला है। बुधवार 8 जून को जारी ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में जो रूट ने लंबी छलांग लगाई है। जो रूट ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को पीछे छोड़ दिया है। रूट अब आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर दो पायदान पर पहुंच गए हैं, जबकि नंबर वन की कुर्सी अभी भी कंगारू बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने के पास है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में शतक जड़कर 10 हजार रन पूरे करने वाले जो रूट इस सीरीज से पहले चौथे पायदान पर थे, लेकिन अब दो पायदानों की छलांग लगाकर वे दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर विराजमान स्टीव स्मिथ अब तीसरे पायदान पर आ गए हैं, जबकि तीसरे पायदान से खिसककर पांचवें पायदान पर केन विलियमसन हैं। चौथे पायदान पर पाकिस्तानी कप्तानी बाबर आजम हैं, जो अब तक पांचवें स्थान पर थे।

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में गेंदबाजों की बात करें तो काइल जैमीसन पांचवें से तीसरे पायदान पर पहुंचे हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह तीसरे से चौथे पायदान पर खिसक गए हैं। जेम्स एंडरसन को भी दो पायदानों का फायदा हुआ है, जो 9वें से सातवें स्थान पर पहुंचे हैं। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो टॉप 10 में रोहित शर्मा (8वें) और विराट कोहली (10वें) ही शामिल हैं। गेंदबाजों में आर अश्विन दूसरे और जसप्रीत बुमराह चौथे पायदान पर हैं।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]