Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

CM भूपेश बघेल बोले- सभी विधायक पार्टी लाइन के साथ, हरियाणा में कांग्रेस की जीत तय

हरियाणा के राज्यसभा चुनाव की राजनीतिक सरगर्मी छत्तीसगढ़ में दिख रही है। विधायकों से मिलने सीएम भूपेश बघेल नवा रायपुर के मेफेयर होटल पहुंचे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी की जीत तय है।


हरियाणा के राज्यसभा चुनाव की राजनीतिक सरगर्मी छत्तीसगढ़ में दिख रही है। विधायकों से मिलने सीएम भूपेश बघेल नवा रायपुर के मेफेयर होटल पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि मुझे पर्यवेक्षक बनाया गया है। सांसद दीपेंद्र हुड्डा से भी मुलाकात हुई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में हमारी जीत तय है। विधायकों की संख्या के हिसाब से एक सीट भाजपा और एक सीट कांग्रेस के पास आती, लेकिन जबर्दस्ती एक उम्मीदवार खड़ा कर रस्साकशी बढ़ाया गया है। 2 विधायकों के नहीं आने पर सीएम ने कहा कि वे पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। पार्टी लाइन से बाहर नहीं हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि यह चुनाव अजय माकन ही जीतेंगे। सीएम ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा के लोग खरीद-फरीख्त करने में लगे हैं।

बता दें कि एआईसीसी ने सीएम भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद बने राजीव शुक्ला को हरियाणा चुनाव के लिए ऑब्जर्वर बनाया है। क्रास वोटिंग की आशंका को देखते हुए कांग्रेस के विधायकों को रायपुर लाया गया है। विधायकों को रायपुर के मेफेयर होटल एवं रिसॉर्ट में रखा गया है। निजी होटलों में विधायकों की खूब मेहमाननवाजी हो रही है। छत्तीसगढ़ के चुनिंदा कांग्रेस नेताओं के साथ हरियाणा पीसीसी के आला नेताओं की मुलाकात हो रही है। भूपेश बघेल तीसरी बार विधायकों से मिलने होटल पहुंचे थे। 2 जून को विधायकों को लाया गया था, तब भी भूपेश बघेल विधायकों से मिलने रात में होटल गए थे। कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन और सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी होटल में हैं। विधायकों की बाड़ेबंदी की वजह से छत्तीसगढ़ की सियासत गर्म है।

पार्टी लाइन से कोई विधायक बाहर नहीं
बता दें कि सोमवार को पर्यवेक्षक राजीव शुक्ला रायपुर पहुंचे और सीधे नवा रायपुर के मेफेयर होटल एवं रिसॉर्ट गए। उन्होंने कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा था कि भाजपा हमेशा खरीद-फरोख्त, हॉर्स ट्रेडिंग में रहती है, लेकिन वे सफल नहीं होंगे। हरियाणा में हर हालत में कांग्रेस की जीत होगी। हमारे साथ पूरे विधायक हैं। 29 विधायक रायपुर आए हैं। 2 विधायक जो नहीं आए हैं वह भी हमारे साथ हैं। पार्टी लाइन से कोई विधायक इधर-उधर नहीं होगा। पार्टी लाइन के साथ सभी वहां अपना काम कर रहे हैं। किसी भी विधायक में कहीं कोई नाराजगी नहीं है। हरियाणा सीट हम जीत रहे हैं।

कार्तिकेय के नामांकन से क्रास वोटिंग का खतरा
बता दें कि हरियाणा विधानसभा में राज्य सभा की 2 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं। कांग्रेस ने यहां से अजय माकन को टिकट दिया है। वहीं भाजपा ने कृष्णलाल पंवार को प्रत्याशी बनाया है। पूर्व मंत्री विनोद शर्मा के बेटे कार्तिकेय शर्मा ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया है। हरियाणा में राज्यसभा सीट जीतने कांग्रेस के पास 31 विधायक हैं, लेकिन कार्तिकेय शर्मा की एंट्री ने पेंच फंसा दिया है। कार्तिकेय के ससुर कुलदीप शर्मा हरियाणा कांग्रेस पार्टी से विधायक हैं। 2 जून को केंद्रीय नेतृत्व ने सभी विधायकों को दिल्ली बुलाया था। उसके बाद सभी को रायपुर रवाना किया गया है। छत्तीसगढ़ भेजे गए कांग्रेस के विधायकों के साथ हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी भी शामिल हैं।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]