Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

रायपुर-जगदलपुर हाईवे में प्रकृति व पहाड़ों के बीच रिसार्ट

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बस्तर जाने के दौरान अब आपको स्वादिष्ट व्यंजन और प्रकृति की हसीन वादियों के बीच समय गुजारने का मौका मिलेगा। कोंडागांव जिले में सर्वसुविधायुक्त मिड-वे रिसार्ट खोला गया है।


छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बस्तर जाने के दौरान अब आपको स्वादिष्ट व्यंजन और प्रकृति की हसीन वादियों के बीच समय गुजारने का मौका मिलेगा। कोंडागांव जिले के खाल्हेमुरवेंड में बने लीमदरहा मिडवे रिसार्ट प्रदेश का पहला सर्वसुविधायुक्त मिड-वे रिसार्ट होगा, जहां राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के व्यंजन और स्वादिष्ट भोजन मिलेगा। सीएम भूपेश बघेल ने 7 करोड़ रुपये की लागत से इस रिसॉर्ट को जनता को समर्पित किया।

कोंडागांव जिले में बने इस रिसार्ट में यात्रियों को स्वादिष्ट फूड चेन के साथ ही हाइजीनिक टायलेटयुक्त सुंदर काटेज रिफ्रेशमेंट के लिए उपलब्ध होगा। यहां स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे में हर दिन 200 बसें और हजारों कारें गुजरती हैं। खाल्हेमुरवेंट रायपुर से 160 किमी और जगदलपुर से 140 किमी दूर है। इस तरह दोनों ओर से आने वाले यात्रियों को प्रकृति के बीच आराम करने का मौका मिलेगा। अभी तक बस्तर से रायपुर के बीच कोई बड़ा होटल नहीं था। 40 काटेज एक साल के अंदर बनाए जाएंगे, जहां पर्यटकों को रूकने की सुविधा भी मिल पाएगी।

25 एकड़ में बनाया गया है रिसार्ट
लीमदरहा मिडवे रिसार्ट 25 एकड़ में फैला है। इसके बगल से लीमदरहा नाला गुजरता है। यह रिसार्ट तीन भागों में बटा है। पहला फूड जोन, जिसमें 10 शाप है, जिसमें कई तरह के फूड ऑप्शन उपलब्ध होंगे। दूसरा डाइनिंग रेस्टोरेंट जहां नाले का सुंदर व्यू मिलेगा और काटेज की सुविधा उपलब्ध होगी। तीसरे भाग में चार शाप आवंटित किये गये हैं, जिसमें सी-मार्ट, शबरी शाप होंगे, जहां सामान मिलेंगे। बता दें कि टूरिस्ट हाटस्पाट के रूप में बस्तर तेजी से विकसित हो रहा है। केशकाल घाट बस्तर का प्रवेश द्वार है। लीमदरहा मिडवे रिसार्ट विश्व प्रसिद्ध केशकाल घाट से लगा है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]