Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

पहले दिन नहीं चले भारतीय धुरंधर, युवा खिलाड़ियों ने दिखाया जलवा

रणजी ट्रॉफी 2021-22 के क्वार्टर फाइनल मैच शुरू हो गए हैं। एक साथ चार मैचों का आयोजन हो रहा है। क्वार्टर फाइनल्स में पहले दिन भारतीय धुरंधर नहीं चल पाए, जबकि युवा खिलाड़ियों ने अपना जलवा बिखेरा।


रणजी ट्रॉफी के 2021-22 के सीजन के क्वार्टर फाइनल मैच शुरू हो गए हैं। चार अलग-अलग स्टेडियमों में क्वार्टर फाइनल मैच खेले जा रहे हैं। बेंगलुरु और अलूर में ये मैच खेले जा रहे हैं। सोमवार 6 जून को इन नॉकआउट मैचों का पहला दिन था और पहले दिन भारतीय स्टार खिलाड़ी फ्लॉप रहे, जबकि कुछ युवा खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ी। रणजी ट्रॉफी के इस सीजन का पहला क्वार्टर फाइनल मैच बंगाल और झारखंड के बीच, दूसरा मुंबई और उत्तराखंड के बीच, तीसरा कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के बीच, जबकि चौथा क्वार्टर फाइनल पंजाब और मध्य प्रदेश के बीच खेला जा रहा है।

पहले दिन की बात करें तो भारतीय टीम के ओपनर मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, मनीष पांडे, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी नहीं चले। वहीं, सुदीप कुमार घरामी और सुवेद पारकर जैसे युवा बल्लेबाजों ने शतक ठोका। गेंदबाजी में देखें तो सौरभ कुमार ने 4 विकेट और शिवम मावी ने 3 विकेट यूपी के लिए चटकाए, जबकि मध्य प्रदेश की ओर से 3-3 विकेट पुनीत दाते और अनुभव अग्रवाल को मिले। उत्तराखंड के दीपक धपोला को भी तीन विकेट मिले।

पहले दिन बंगाल ने झारखंड के खिलाफ 89 ओवर में 1 विकेट खोकर 310 रन बनाए, जिसमें सुदीप घरामी का शतक शामिल है। वहीं, उत्तराखंड के खिलाफ मुंबई ने 86 ओवरों में 3 विकेट खोकर 304 रन बनाए, जबकि उत्तर प्रदेश के खिलाफ कर्नाटक ने 72 ओवरों में 7 विकेट पर 213 रन बनाए। इसके अलावा पंजाब की टीम मध्य प्रदेश के खिलाफ 219 रन पर ढेर हो गई। पांच रन एमपी की टीम ने भी बिना विकेट खोए बना लिए हैं।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]