Breaking
Breaking news

Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

गरियाबंद : स्वास्थ्य मंत्री ने सुपेबेड़ा में किया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भूमिपूजन

वैकल्पिक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण
किडनी बीमारी प्रभावितों की समस्याएं सुनी

किडनी बीमारी प्रभावितों की समस्याएं सुनी

बीमारी प्रभावितों की समस्याएं सुनीप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस सिंहदेव ने आज सुपेबेड़ा में 61.96 लाख रुपए लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भूमिपूजन किया। उन्होंने सुपेबेड़ा में संचालित वैकल्पिक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण भी किया। इस दौरान केंद्र में उपलब्ध दवाइयों और अन्य सुविधाओं का अवलोकन कर प्रभारी चिकित्सक और स्टॉफ को लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने सुपेबेड़ा में किडनी बीमारी से प्रभावित लोगों की समस्याएं सुनी और उनका हाल जाना । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शासन के प्रयास से स्थिति में सुधार आई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अन्य गांवो की भांति जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत सुपेबेड़ा में भी शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराई जाएगी। योजना अंतर्गत प्रदेश के पूरे गांवों में आगामी तीन वर्ष के भीतर शुद्ध पेयजल व्यवस्था की जायेगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सुपेबेड़ा में वर्तमान स्थिति क्या है, यह मैं देखने आया था। स्थिति में सुधार के लिए शासन पूरा ध्यान दे रही है। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि सुपेबेड़ा के लोगों का हाल जानने वे आने वाले दिनों में भी सुपेबेड़ा आते रहेंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री संजय नेताम, जनपद अध्यक्ष देवभोग श्रीमती नेहा सिंघल एवं श्रीमती धनमती यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]