Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी

बेड रोल और कंबल देने की सुविधा की फिर से शुरुआत उत्तर रेलवे की तरफ से की जा रही है। उत्तर रेलवे द्वारा संचालित 216 ट्रेन की 1281 एसी कोच में फिर से यह सुविधा शुरू की जा रही है।


Indian Railways News Update: कोरोना की वजह रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों को कई तरह के बदलावों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन जैसे-जैसे कोरोना पर नियंत्रण पाया जा रहा है वैसे-वैसे नियमों में ढील दी जा रही है। कोरोना के दौरान एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों को घर से ही कंबल, बेड रोल ले जाना पड़ता था। लेकिन अब एक बार फिर से यात्रियों को यह सुविधा रेलवे की तरफ से ही दी जाएगी।

किन-किन ट्रेनों में मिलेगी यह सुविधा?

बेड रोल और कंबल देने की सुविधा की फिर से शुरुआत उत्तर रेलवे की तरफ से की जा रही है। उत्तर रेलवे द्वारा संचालित 216 ट्रेन की 1281 एसी कोच में फिर से यह सुविधा शुरू की जा रही है। उत्तर रेलवे के अनुसार रोजाना 67,000 बेड रोल की सप्लाई की जाएगी। बता दें, कोविड से पहले यह सुविधा एसी कोच से यात्रा करने वाले यात्रियों को मिलती थी।

हाल ही में इन 31 ट्रेनों में शुरू हुई थी सुविधा

उत्तर रेलवे से पहले पश्चिम रेलवे ने 31 ट्रेनों में कंबल और बेड रोल की सुविधा बहाल कर दी थी। यह सुविधा सिर्फ चुनिंदा ट्रेनों पर ही फिर से शुरू की गई है। आइए जानते हैं कौन-कौन सी हैं वो ट्रेन-

ट्रेन नंबर - 12951/12952 - मुंबई सेंट्रल - नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस

ट्रेन नंबर- 12953/12240 - मुंबई सेंट्रल - हिसार एसी दुरोंतो एसी एक्सप्रेस

ट्रेन नंबर- 12227/12228 - मुंबई सेंट्रल - इंदौर एसी दुरोंतो एक्सप्रेस

ट्रेन नंबर- 22209/22210 - मुंबई सेंट्रल - नई दिल्ली दुरोंतो एक्सप्रेस

ट्रेन नंबर- 22950/22949 - बांद्रा टर्मिनस - दिल्ली सरकार रोहिल्ला सुपर फास्ट एक्सप्रेस
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]