Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

झुनझुनवाला से लेकर राधाकिशन दमानी के फेवरेट शेयरों का कमाल

अगर आप राकेश झुनझुनवाला, राधाकिशन दमानी, रमेश दमानी, आशीष कचोलिया, अनिल कुमार गोयल और डॉली खन्ना सहित जाने-माने निवेशकों के शेयरहोल्डिंग पैटर्न को फॉलो करते हैं, तो आप इन शेयरों पर नजर रख सकते हैं।


राकेश झुनझुनवाला, राधाकिशन दमानी, रमेश दमानी, आशीष कचोलिया, अनिल कुमार गोयल और डॉली खन्ना सहित जाने-माने निवेशकों के शेयरहोल्डिंग पैटर्न को दलाल स्ट्रीट पर कई निवेशक फॉलो करते हैं। पिछले 10 सालों में उनके मौजूदा पोर्टफोलियो के कुछ शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई है। आइए जानते हैं किस शेयर ने कितना रिटर्न दिया है।
HLE Glascoat ने दिया सबसे ज्यादा रिटर्न
10,389 प्रतिशत की छलांग के साथ एचएलई ग्लासकोट के शेयर इस लिस्ट मे टाॅप पर हैं। निवेशक आशीष कचोलिया के पास 31 मार्च तक कंपनी में 1.40 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। एचएलई ग्लासकोट के शेयर 6 जून 2012 को 32.60 रुपये से बढ़कर 6 जून 2022 को 3419.45 रुपये हो गए। यानी दस साल पहले इस शेयर में लगाए गए एक लाख रुपये आज की तारीख में 1.04 करोड़ रुपये हो जाती। इसके अलावा इस लिस्ट में एक्रिसिल, फाइनोटेक्स केमिकल, वैभव शामिल हैं। ग्लोबल, विष्णु केमिकल्स, मास्टेक, मोल्ड-टेक पैकेजिंग, फेज़ थ्री, सफारी इंडस्ट्रीज, ला ओपाला आरजी, एक्सप्रो इंडिया, एडीएफ फूड्स, आईओएल केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स, सस्तासुंदर वेंचर्स, पीसीबीएल, एनआईआईटी लिमिटेड और गारेवेयर हाई-टेक फिल्म्स के शेयरों में भी अच्छी खासी बढ़त देखी गई है। जून 2012 से 500 फीसदी से 4,600 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। बता दें कि कचोलिया ज्यादातर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में निवेश करते हैं। उनकी 31 मार्च, 2022 को समाप्त तिमाही के लिए इन सभी फर्मों में 1 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी थी।
अनिल कुमार गोयल के शेयरों ने किया कमाल
अनिल कुमार गोयल के पसंदीदा स्टॉक द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज ने पिछले 10 साल में 2,900 प्रतिशत से अधिक की तेजी हासिल की। 31 मार्च, 2022 तक निवेशक के पास कंपनी में 4.46 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। 90 के दशक में अपनी निवेश यात्रा शुरू करने वाले गोयल ज्यादातर छोटी और सूक्ष्म-स्तरीय फर्मों में निवेश करते हैं। डालमिया भारत शुगर, त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज, टीसीपीएल पैकेजिंग, पनामा पेट्रोकेम, उत्तम शुगर मिल्स, स्टार पेपर मिल्स, केआरबीएल, नाहर कैपिटल, वर्धमान स्पेशल स्टील्स, धामपुर शुगर मिल्स और नाहर पॉली फिल्म्स में भी 700 फीसदी से 2,900 फीसदी की तेजी आई। Q4FY22 में इन फर्मों में उनकी 1 प्रतिशत से 10 प्रतिशत तक की हिस्सेदारी थी।
डॉली खन्ना के शेयरों के रिटर्न
चेन्नई स्थित निवेशक डॉली खन्ना के पास 31 मार्च तक नितिन स्पिनर्स, अजंता सोया, कंट्रोल प्रिंट, पॉलीप्लेक्स कॉर्पोरेशन, दीपक स्पिनर्स, टैलब्रोस ऑटोमोटिव, नाहर स्पिनिंग मिल्स, खेतान केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स, संदूर मैंगनीज और लौह अयस्क, सिमरन फार्म, आरएसडब्ल्यूएम और रामा फॉस्फेट जैसे स्टॉक थे। इन फर्मों के शेयर पिछले 10 वर्षों में 500 प्रतिशत से 3,600 प्रतिशत के बीच बढ़े हैं।
राधाकिशन दमानी का इन शेयरों पर दांव
मंगलम ऑर्गेनिक्स ने भी पिछले 10 वर्षों में लगभग 2,900 प्रतिशत की वृद्धि की है। 31 मार्च तक दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी के पास कंपनी में 2.17 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। दूसरी ओर, रमेश दमानी के गोल्डियम इंटरनेशनल और पनामा पेट्रोकेम सहित शीर्ष शेयरों में पिछले 10 वर्षों के दौरान क्रमशः 2,903 प्रतिशत और 1,342 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
टाइटन इस सूची में आखिरी प्लेयर है। पिछले 10 सालों में कंपनी के शेयरों में 920 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। राकेश झुनझुनवाला ने अपनी पत्नी के साथ 31 मार्च, 2022 तक कंपनी में 5 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी रखी है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]