Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

ओडिशा में नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण आज

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक नए मंत्रियों को प्रभार देंगे। इसके बाद कयासों का दौर शुरू हो गया है कि कौन-कौन से लोग हैं जिन्हें कैबिनेट में जगह मिल सकती है।


ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पूरी कैबिनेट ने इस्तीफा ले लिया था। संभावना है कि रविवार को ही नए मंत्री शपथ लेंगे। सूत्रों की मानें तो ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक सारे नए मंत्रियों को प्रभार देंगे। इसके बाद कयासों का दौर शुरू हो गया है कि कौन-कौन से लोग हैं जिन्हें कैबिनेट में जगह मिल सकती है।

दरअसल, सत्तारूढ़ बीजू जनता दल के सूत्रों ने बताया है कि इस्तीफा देने वाले 20 मंत्रियों में से छह से अधिक को नए मंत्रालय से हटाए जाने की संभावना है। रविवार को राज्य सचिवालय लोक सेवा भवन में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की जानकारी राज्यपाल को दे दी गई है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली सरकार की नई मंत्रिपरिषद में 13 कैबिनेट मंत्री और आठ राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के शामिल होने की संभावना है।

सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट मंत्री के रूप में जगन्नाथ सरका, निरंजन पुजारी, रणेंद्र प्रताप स्वैन, प्रमिला मलिक, उषा देवी, प्रफुल्ल कुमार मलिक, प्रताप केशरी देब, अतनु सब्यसाची नायक जैसे नामों पर विचार चल रहा है। इसके अलावा प्रदीप कुमार आमत, नबा किशोर दास, अशोक चंद्र पांडा, तुकुनी साहू और राजेंद्र ढोलकिया को भी कैबिनेट मंत्री के रूप में पद मिल सकता है।

उधर स्वतंत्र प्रभार के तौर पर समीर रंजन दास, अश्विनी कुमार पात्रा, प्रीतिरंजन घदेई, श्रीकांत साहू, तुषारकांति बेहरा, रोहित पुजारी, रीता साहू और बसंती हेम्ब्रम को राज्य मंत्री पद की शपथ लेने का मौका मिल सकता है। सभी को कन्वेंशन हॉल में मौजूद रहने के CMO की तरफ से फोन आए हैं।

बता दें कि राजभवन के एक उच्च पदस्थ सूत्र ने पीटीआई को बताया है कि नए मंत्री रविवार को लोक सेवा भवन परिसर में कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाले एक समारोह में दोपहर को शपथ लेंगे। सूत्रों ने कहा कि सभी मंत्रियों ने शनिवार शाम सात बजे के भीतर पटनायक को अपना इस्तीफा सौंप दिया है, जिसके बाद कुछ संभावित मंत्रियों को रविवार को शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयार रहने के लिए फोन आए।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]