Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

17 रुपये से 350 के पार पहुंचा यह शेयर, 2 साल में दिया 1500% से ज्यादा का रिटर्न



गिरावट वाले बाजार में भी कुछ शेयरों ने ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। रामा स्टील ट्यूब्स (Rama Steel Tubes) एक ऐसा ही शेयर है। यह मल्टीबैगर शेयर करीब सवा 2 साल में 17 रुपये से बढ़कर 380 रुपये के पार पहुंच गया है। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में 1500 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों ने 310 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 455.15 रुपये है।

1 लाख रुपये के बन गए 21 लाख रुपये से ज्यादा
रामा स्टील ट्यूब्स के शेयर 27 मार्च 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 17.85 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 17 जून 2022 को बीएसई में 386.35 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 27 मार्च 2020 को रामा स्टील ट्यूब्स के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 21.65 लाख रुपये होता। रामा स्टील ट्यूब्स के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 89.70 रुपये है।

1 साल में ही 300 पर्सेंट से अधिक का दिया रिटर्न
रामा स्टील ट्यूब्स लिमिटेड के शेयरों ने पिछले एक साल में 310 फीसदी का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 17 जून 2021 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 93.95 रुपये के स्तर पर थे। 17 जून 2022 को कंपनी के शेयर बीएसई में 386.35 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर किसी व्यक्ति ने कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 4.11 लाख रुपये होता। रामा स्टील ट्यूब्स के शेयरों ने पिछले 5 दिन में 15 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को 70 फीसदी का रिटर्न दिया है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]