IPL 2022 पर्पल कैप की दौड़ में कुलदीप यादव सबसे आगे
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के तीन मैच खेले जा चुके हैं। पर्पल कैप की दौड़ में फिलहाल सबसे आगे दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर कुलदीप यादव चल रहे हैं। कुलदीप यादव, चेन्नई सुपरकिंग्स के ड्वेन ब्रावो और मुंबई इंडियंस के बासिल थाम्पी तीन ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने अपने पहले मैच में तीन-तीन विकेट लिए हैं। कुलदीप यादव ने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन किया और अपनी गेंदबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार जीत भी दिलाई।
कुलदीप यादव ने चार ओवर के कोटे में महज 18 रन खर्चे और इस दौरान तीन बड़े विकेट निकाले, उन्हें इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। कुलदीप यादव पिछले कुछ सालों से अपनी फॉर्म के चलते टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं, कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी उन्हें इस साल रिटेन नहीं किया था। आईपीएल 2022 के पहले मैच में उन्होंने फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को पर्पल कैप से नवाजा जाता है। पिछले सीजन में पर्पल कैप रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हर्षल पटेल ने अपने नाम की थी। कुलदीप यादव पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेले थे। इस सीजन में वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं।
Labels
Sports
Post A Comment
No comments :