IPL 2022 तीन मैचों के बाद प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर दिल्ली कैपिटल्स
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सीजन का आगाज हो चुका है। पहले दो दिन में कुल तीन मैच खेले गए हैं। पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच खेला गया था, जबकि रविवार को मुंबई इंडियंस का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से हुआ था, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के सामने पंजाब किंग्स की चुनौती थी। पहले तीन मैचों के बाद प्वॉइंट्स टेबल में केकेआर, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स ने अपना खाता खोल लिया है।
सीएसके, मुंबई इंडियंस और आरसीबी को अपने पहले-पहले मैच में हार का मुंह देखना पड़ा। दिल्ली कैपिटल्स नेट रनरेट के आधार पर प्वॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर है, वहीं मुंबई इंडियंस सबसे नीचे।
आईपीएल में इस बार सभी टीमें 14-14 मैच खेलेंगी। सभी मैच मुंबई और पुणे में खेले जाने हैं। प्लेऑफ के मैच कहां खेले जाएंगे, इसको लेकर अभी फैसला नहीं लिया गया है। इस बार कुल 70 मैच खेले जाने हैं।
Labels
Sports
Post A Comment
No comments :