IPL 2022: शुभमन गिल के कैच से क्यों याद आए 83 वर्ल्ड कप वाले कपिल देव
IPL 2022 Gujarat Titans vs Lucknow Supergiants: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में लखनऊ सुपर जायन्ट्स और गुजरात टाइटन्स के बीच सोमवार को मैच खेला गया। मैच के दौरान गुजरात टाइटन्स के शुभमन गिल ने एक ऐसा कैच लपका, जिसे देखकर 1983 वर्ल्ड कप के दौरान कपिल देव का लपका कैच याद आ गया। कमेंट्री के दौरान मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना ने भी इसका जिक्र किया।
वरुण आरोन की गेंद पर गिल ने पीछे की ओर भागकर डाइव लगाकर एविन लुइस का कैच लपका, उनके कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। चलिए आपको कपिल देव और शुभमन गिल दोनों के कैच का वीडियो दिखाते हैं, देखिए क्यों गिल के कैच की तुलना कपिल के कैच से हो रही है।
1983 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने 183 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज विव रिचर्ड्स 27 गेंद पर 33 रन बनाकर खेल रहे थे। रिचर्ड्स ऐसे खेल रहे थे जैसे वेस्टइंडीज आसानी से मैच अपने नाम कर लेगा, लेकिन मदन लाल की गेंद पर उन्होंने हवा में एक शॉट खेला, जिसे कपिल देव ने पीछे भागकर शानदार कैच में तब्दील कर दिया।
Labels
Sports
Post A Comment
No comments :