Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

छात्रा को गुरुजी भेजता था अश्लील वीडियो और मैसेज



छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में गुरु-शिष्य के रिश्ते को तार-तार करने का एक मामला सामने आया है। सरकारी स्कूल का शिक्षक कक्षा दसवीं की छात्रा को व्हाट्सएप्प पर अश्लील वीडियो, फोटो और मैसेज भेजकर शारीरिक संबंध बनाने दबाव डाल रहा था। संबंध नहीं बनाने पर शिक्षक विज्ञान के प्रैक्टिकल परीक्षा में छात्रा को फेल करने की धमकी भी दे रहा था। छात्रा के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला बैकुंठपुर थाना क्षेत्र का है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सलका के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा दसवीं की 15 वर्षीय छात्रा 28 फरवरी को डरी हुई उदास बैठी थी। सहमी छात्रा की मां ने उदासी का कारण पूछा तो बेटी ने घटना की जानकारी दी। छात्रा ने अपनी मां को बताया कि उसके स्कूल में पदस्थ शिक्षक मो. नैयर अंसारी दो महीने पहले से व्हाट्सएप्प पर अश्लील मैसेज, फोटो और वीडियो भेज रहा है। मना करने के बाद भी लगातार अश्लील मैसेज, फोटो, वीडियो भेजकर शारीरिक संबंध बनाने दबाव डाल रहा है। विरोध करने पर वह वाट्सएप कॉल के जरिए प्रैक्टिकल परीक्षा में फेल करने की धमकी दे रहा है।

नाबालिग ने अपनी मां को दिखाया स्क्रीन शॉट
नाबालिग बेटी ने सभी मैसेज, फोटो, वीडियो का स्क्रीनशॉट अपनी मां को दिखाया। उक्त शिक्षक उसे कक्षा छठवीं से ट्यूशन भी पढ़ा रहा था। छात्रा की मां ने पति और स्कूल के प्राचार्य शशि बाला खलखो को घटना की जानकारी दी। इसके बाद सभी ने बैकुंठपुर थाना में जाकर लिखित आवेदन दिया। थाना में धारा 354 (घ), 509 (बी), पाक्सो अधिनियम की धारा 12 दर्ज कर जांच शुरू की गई।

एसपी के निर्देश पर विशेष टीम बनाकर दबोचा
कोरिया एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने एएसपी मधुलिका सिंह और डीएसपी कविता ठाकुर को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एक स्पेशल टीम का गठन कर बैकुंठपुर सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी मो. नैयर अंसारी (43 वर्ष) पिता मो. ताहिर अंसारी निवासी खुटहनपारा बैकुंठपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। अदालत के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। वहीं इस घटना के बाद से पालकों में बच्चियों की सुरक्षा को लेकर चिंता है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]