Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

जगदलपुर में रेलवे की जमीन बेचने के मामले में जांच शुरू


रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में वार्डों का सर्वे किया जा रहा है।

जगदलपुर में रेलवे भूमि पर कब्जा करने वालों की पहचान करने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी वार्डों का सर्वे कर रहे हैं। बुधवार को जवाहर नगर वार्ड का सर्वे किया गया। इस दौरान कोई विवाद न हो इसलिए कलेक्टर रजत बंसल ने खुद सर्वे की कमान संभाली है। बुधवार को शहर के उन सभी इलाकों में कलेक्टर ने सर्वे किया जो हिस्सा रेलवे की भूमि में आ रहा है। वार्ड के रहवासियों से बातचीत कर काम में मदद करने की समझाइश भी दी।

वार्डवासियों से चर्चा करते हुए कलेक्टर।

संयुक्त सर्वेक्षण दल में राजस्व, नगर निगम, वन विभाग और रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं। इस दौरान रहवासियों से आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, प्लाट का खसरा क्रमांक और मोबाइल नंबर की जानकारी ली गई। सर्वेक्षण के दौरान कलेक्टर ने रहवासियों से चर्चा करते हुए कहा कि वे किसी भी प्रकार के अफवाह में न आएं। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण के बाद जनप्रतिनिधियों तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में आवश्यक कार्य योजना बनाई जाएगी।

सर्वे करते जिला प्रशासन के अधिकारी।

इसलिए रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में हरकत में आया प्रशासन
दरअसल, जगदलपुर नगर निगम के संजय गांधी वार्ड की कांग्रेसी पार्षद पर वार्ड की महिलाओं ने पीएम आवास दिलाने के नाम पर 25-25 हजार रुपए का कमीशन दिया था। जिसके बाद मामले की शिकायत हुई और पार्षद कोमल सेना को गिरफ्तार कर लिया गया है। जब इस मामले की जांच की गई तो पता चला था कि जिस जगह पर पहले से ही वार्डवासी रह रहे हैं वह जगह रेलवे की है। जहां बहुत ज्यादा अतिक्रमण हुआ है। इसी वजह से पिछले लगभग 2 महीने से रेलवे हरकत में आया है। और कुछ वार्डों का सर्वे शुरू करवा दिया गया है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]