Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

राधे श्याम: प्रभास की फिल्म ने की धमाकेदार शुरुआत



प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म 'राधे श्याम' शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म की शुरुआत शानदार रही है और बावजूद इसके कि फिल्म को क्रिटिक्स का बहुत ज्यादा साथ नहीं मिला है, खबर है कि फिल्म ने पहले ही दिन तकरीबन 15 करोड़ की कमाई करके शानदार शुरुआत की है। सिर्फ हिंदी वर्जन के जरिए ही फिल्म 4.50 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है। बता दें कि फिल्म के लिए दर्शकों ने जमकर एडवांस बुकिंग की थी जिसके जरिए मेकर्स 4-8 करोड़ रुपये पहले ही उठा चुके थे।
तरण आदर्श को नहीं कर पाई इंप्रेस
बता दें कि ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म को महज 2 स्टार रेटिंग देते हुए इसे 'निराशाजनक' बता रहे हैं। तरण आदर्श ने ट्वीट किया ऐसा जरूरी नहीं है कि दिलचस्प आइडियाज दिलचस्प फिल्मों में तब्दील हो ही पाएं। राधे श्याम में सब कुछ है लेकिन फिर भी ये फिल्म एक सबसे बड़े डिपार्टमेंट में कमजोर रह जाती है.. और वो है राइटिंग।
KRK के दिल में समा गई 'राधे श्याम'
बता दें कि तरण आदर्श जहां फिल्म से कुछ खास इंप्रेस नजर नहीं आए, वहीं अमूमन हर फिल्म की जमकर बुराई करने वाले कमाल राशिद खान इस फिल्म से बहुत ज्यादा प्रभावित दिखे। KRK ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके फिल्म की तारीफ की और कहा कि फिल्म शानदार है। हालांकि KRK को भी फिल्म का फर्स्ट हाफ इसके सेकेंड हाफ से ज्यादा प्रभावी और दिलचस्प लगा।
रिलीज से पहले ही कमा लिए करोड़ों
फिल्म को कोविड के चलते काफी ज्यादा पोस्टपोन किया गया लेकिन अब जब इसे रिलीज किया गया तो खबर है कि रिलीज से पहले ही मेकर्स तकरीबन 210 करोड़ रुपये की कमाई कर चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स ने फिल्म के डिजिटल, सैटेलाइट और थिएट्रिकल राइट्स बेचकर ही काफी कमाई कर ली है और अब अगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर जाए तो सोने पर सुहागा हो जाएग
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]