Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

बीजापुर में पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़



छत्तीसगढ़ के अति संवेदनशील बीजापुर जिले में शुक्रवार की सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जवानों ने 3 लाख रुपये के इनामी नक्सली को मार गिराया है। मुठभेड़ में एक जवान भी घायल हो गया है। जवान अभी भी जंगल में मौजूद हैं। मुठभेड़ नैमेड़ थाना क्षेत्र में हुआ है। घटना की पुष्टि बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने की है।
मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर जिले के नैमेड़ थाना क्षेत्र के कैका और मोसला के जंगलों में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 222 बटालियन के जवान सर्चिंग पर निकले थे। इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी। जवान कैका और मोसला के जंगल में पहुंचे थे कि नक्सलियों ने फायरिंग झोंक दी। जवानों ने भी मोर्चा संभाला और मुंहतोड़ जवाब दिया। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए। मुठभेड़ में एक जवान रामलू हेमला घायल हुआ है, जिसे अस्पताल लाया जा रहा है।
जवान अभी भी जंगल में मौजूद, सर्चिंग जारी
मुठभेड़ के बाद डीआरजी व सीआरपीएफ के जवानों द्वारा इलाके की सर्चिंग करने पर एक नक्सली का शव मिला है। मारे गए नक्सली की पहचान LOS डिप्टी कमांडर रितेश पुनेम के रूप में हुई है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा उस पर 3 लाख रुपये का इनाम घोषित था। वह फोर्स को नुकसान पहुंचाने, हत्या, आगजनी और लूटपाट की घटनाओं में शामिल रहा है। जवानों ने घटना स्थल से एक हथियार, पिट्ठू, नक्सल सामग्री और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया है। जवान अभी भी जंगल में मौजूद हैं।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]