श्रेया घोषाल ने खूबसूरती से सजाया है घर का एक-एक कोना
बॉलीवुड की मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल (Shreya Ghosal) आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। बचपन से ही संगीत की शौकीन श्रेया घोषाल ने अपनी मेहनत और लगन से आज इंडस्ट्री में खास मुकाम हासिल कर लिया है। बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों के गानों में उन्होंने अपनी आवाज दी है। बता दें कि एक अच्छी सिंगर होने के साथ-साथ श्रेया बेहतरीन होम मेकर भी हैं। प्रोफेशनल जिंदगी के साथ ही वह अपने परिवार का भी खूब ध्यान रख लेती हैं। साथ ही खाली समय में वह अपने घर के डेकॉर के लिए भी समय निकाल लेती हैं। श्रेया के जन्मदिन के मौके पर आज हम आपको उनके घर के हर एक कोने की झलक दिखाएंगे।
बेडरूम से लेकर डाइनिंग एरिया है कमाल
बता दें कि श्रेया अपने पति के साथ मुंबई नगरी के एक पॉश इलाके में रहती हैं। समय-समय पर वह अपने घर की इनसाइड फोटोज (Shreya Ghosal Home Inside Photos) को शेयर करती रहती हैं। बेडरूम से लेकर डाइनिंग हॉल और लिविंग एरिया को श्रेया घोषाल ने बड़ी ही खूबसूरती से सजाया है। इंस्टाग्राम पर श्रेया घोषाल जिस अंदाज में घर की तस्वीरों को शेयर करती हैं, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें होम डेकॉर का कितना शौक है।
Labels
Mirchmasala
Post A Comment
No comments :