Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

टाटा ग्रुप के दो 'सीक्रेट स्टॉक' निवेशक को कर रहे मालामाल


 शेयर बाजार (Stock market) के निवेशक टाटा ग्रुप की कंपनियों (Tata group stock) में निवेश के मौके तलाशते रहते हैं। ऐसे में आज हम आपको टाटा ग्रुप के ऐसे दो स्टॉक के बारे में बता रहे हैं जो ज्यादा पॉपुलर तो नहीं है, लेकिन रिटर्न (Multibagger return) के मामले में इसका कोई तोड़ नहीं है। ये दो स्टॉक हैं- ऑटोमोटिव स्टैम्पिंग और असेंबली और टाटा टिनप्लेट। आइए जानते हैं इनके बारे में डिटेल में...
1. ऑटोमोटिव स्टैम्पिंग और असेंबली (Automotive Stampings & Assemblie)
पिछले एक साल में टाटा समूह का यह कम-पॉपुलर स्टॉक 910 पर्सेंट से अधिक बढ़ गया है। एक साल पहले 12 मार्च 2021 को ऑटोमोटिव स्टैम्पिंग और असेंबली का शेयर ₹37.50 पर बंद हुआ था, जबकि 11 मार्च 2022 इसकी क्लोजिंग 378.80 रुपये पर हुई है। इस दौरान इस स्टॉक ने 910.13 पर्सेंट तक का रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर 56.70 रुपये से बढ़कर 378.80 रुपये पर पहुंच गए। इस दौरान इस शेयर ने 568.08% का रिटर्न दिया है। यानी अगर किसी निवेशक ने एक साल यानी 12 महीने पहले इस कंपनी पर भरोसा जताया होता और ₹1 लाख का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख आज ₹10.10 लाख से ज्यादा होता। वहीं, छह महीने में 1 लाख रुपये का निवेश 6.68 लाख रुपये होता।

क्या है कंपनी का कारोबार?
ऑटो सहायक फर्म मुख्य रूप से टाटा मोटर्स के लिए शीट-मेटल स्टैम्पिंग, वेल्डेड असेंबली और पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल्स के लिए मॉड्यूल बनाती है। इसके अलावा,यह कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को जनरल मोटर्स इंडिया, फिएट इंडिया, पियाजियो वाहन, अशोक लीलैंड, जेसीबी, Tata Hitachi और एमजी मोटर्स जैसी शीर्ष ऑटोमोबाइल कंपनियों को बेचती है।
2. टाटा टिनप्लेट (Tinplate Company of India)
टाटा टिनप्लेट (Tata Tinplate) का शेयर एक साल पहले 18 मार्च 2021 को 156.20 रुपये पर बंद हुआ था, जबकि 11 मार्च 2022 इसकी क्लोजिंग 368.35 रुपये पर हुई है। कल यह शेयर 9% तक उछला था।इस दौरान इस स्टॉक ने 135.82 पर्सेंट का जोरदार रिटर्न दिया है। पांच साल में यह शेयर 81.40 रुपये से बढ़कर 368.35 रुपये पर पहुंचा है, इस दौरान इसने 352.52% का रिटर्न दिया है। इस साल इस शेयर में 33% की वृद्धि देखी गई है। यानी अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस शेयर में ₹1 लाख का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख आज ₹2.35 लाख होता। वहीं, पांच साल के हिसाब से यह निवेश 4.52 लाख रुपये होता।
कंपनी क्या करती है?
भारत की टिनप्लेट कंपनी (TCIL) टिनप्लेट की सबसे बड़ी निर्माता है। देश की पहली टिनप्लेट निर्माता टीसीआईएल साल1920 की कंपनी है। यह कट शीट और कॉइल फॉर्म में टिनप्लेट और शीट फॉर्म में टिन फ्री स्टील (टीएफएस) प्रदान करता है। टिनप्लेट कंपनी के दो प्रमुख प्रोडक्ट टिनप्लेट और टीएफएस हैं, जो प्रोसेस्ड फूड की पैकेजिंग करती हैं। इसके अलावा कंपनी खाद्य तेल, पेंट और कीटनाशक, बैटरी और एरोसोल और बोतल क्राउन उत्पादकों सहित उद्योगों की एक लार्ज चेन सर्विस मुहैया कराती है। भारत की टिनप्लेट कंपनी टाटा स्टील की सहायक कंपनी है, जिसके पास 74.96% हिस्सेदारी है
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]