सुहाना, आर्यन, शनाया या फिर इब्राहिम में से किसे लॉन्च करने वाले हैं करण जौहर
बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) एक बार फिर से ट्रोल होने लगे हैं। दरअसल कुछ घंटे पहले ही करण जौहर ने एक वीडियो शेयर करके फैन्स को खुशखबरी दी है। वीडियो के जरिए करण जौहर ने इशारा दिया है कि 3 मार्च 2022 को उनके साथ 3 नए टैलेंटेड कलाकार (Karan Johar Big Announcement) जुड़ने वाले हैं। मतलब साफ है कि आज करण जौहर इंडस्ट्री में तीन नए चेहरों को लॉन्च करने की घोषणा करने वाले हैं। सामने आए इस वीडियो में उन्होंने अपने प्रोडक्शन तले लॉन्च किए जाने वाले कलाकारों की भी एक झलक दिखाई है। वीडियो में आलिया भट्ट, वरुण धवन से लेकर जान्हवी कपूर, अन्नया पांडे और ईशान खट्टर नजर आ रहे हैं। इसी के साथ अब लोग करण जौहर को आड़े हाथ लेने लगे हैं। इस वीडियो के कॉमेंटबॉक्स में ही लोग करण जौहर को जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं।
फिर से उठा नेपोटिज्म का मुद्दा
करण जौहर के वीडियो को देखते ही लोग उन पर निशाना साधने लगे हैं। एक यूजर ने लिखा है, 'आलिया के अलावा इनमें से कोई भी टैलेंटेड भी नहीं है...नेपोटिज्म की दुकान...।' एक और यूजर ने करण जौहर को ट्रोल किया है और लिखा है, 'अरे सर कुछ तो अच्छा लेकर आओ...टैलेंट शब्द की इज्जत मत निकालो...।' एक शख्स ने लिखा है, 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 लाओगे और क्या....तीन लोगों को लॉन्च कर दोगे..स्टारकिड की दुनिया से बाहर निकलो जरा।'
नेपोटिज्म को लेकर करण ने कही थी ये बात
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा काफी गरमाया था। लोगों ने सबसे पहले करण जौहर पर ही निशाना साधना शुरू किया था। इस मामले ने जब तुल पकड़ा तो करण जौहर ने सामने आकर नेपोटिज्म से जुड़ी अपनी राय सामने रखी थी। करण का कहना था, 'मुझको नहीं लगता है कि इस बात को बार-बार कहने की जरुरत है। लोग जब भी ऐसी बातें करते हैं तो मुझे परेशानी होती है। आप इन लोगों के टैलेंट के बारे में ऐसी बातें कर रहे हैं? इनका खुद का अपना सफर है। अगर ये टैलेंटेड नहीं होते तो जनता इन्हें स्वीकार ही नहीं करती और प्रोड्यूसर होने के नाते तो मैं भी फिर उन्हें फिल्म नहीं देता
Labels
Mirchmasala
Post A Comment
No comments :