Breaking
Breaking news

Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

रायपुर : ​​​​​​​पीएमईजीपी योजना अंतर्गत सेमिनार का हुआ आयोजन

 छत्तीसगढ़ हॉट परिसर पंडरी रायपुर में आज पीएमईजीपी योजना अंतर्गत वित्त पोषित सफल उद्यमियों एवं बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार की अध्यक्षता श्रीमती रेखा शुक्ला प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड ने की। प्रबंध संचालक श्रीमती रेखा शुक्ला ने सभी उद्यमियों को गुणवत्तापूर्वक उत्पाद तैयार करने की बात कही। जिससे विपणन में आसानी से हो सके। उद्यमियों की मांग पर सभी उद्यमियों को योजनाओं से जोड़ने का भी आश्वासन दिया गया। उन्होंने कहा कि बाहर से जो उत्पाद तैयार होकर स्थानीय बाजार में बिकने आता है। यदि उसे स्थानीय स्तर पर तैयार किया जाए तो अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा। 
कार्यक्रम के दौरान श्री प्रेमचंद साहू ने पीएमईजीपी योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि यदि इसके माध्यम से बेरोजगारों को स्वयं का रोजगार स्थापित करने में मदद की जाए तो वह स्वयं स्वावलंबी होने के साथ-साथ अन्य बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने सक्षम हो सकेंगे। सेमीनार में श्री विशेष कश्यप, श्री पराग सिंघई, श्री सौरभ सिंह, श्री आसिफ सिद्धकी, श्री जुगल किशोर सिन्हा, श्री दीपक सोनकर, श्री रामेश्वर राठौर आदि सफल उद्यमियों नेे अपनी-अपनी इकाईयों के विषय में प्रस्तुतिकरण के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अधिकारियों, शंकराचार्य कॉलेज के प्रतिनिधि एवं स्व-सहायता समूह के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]