Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

डबल मर्डर की मिस्ट्री सुलझी

जगदलपुर के युवक ने ही की थी पत्नी और बच्चे की हत्या, बिहार के गया से गिरफ्तार

पत्नी और बच्चे की हत्या करने वाले युवक को जगदलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में पुलिस ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में हुए डबल मर्डर मिस्ट्री को सुलझा दिया है। पुलिस ने बुधवार को प्रेस वार्ता लेकर खुलासा किया है कि पति ने ही अपनी पत्नी और 8 साल के बच्चे की हत्या की थी। उसने पत्नी और बच्चे को पहले चूहे मारने की दवा खिलाई, जब सांसें नहीं रुकी तो गला दबाकर मार डाला। 13 फरवरी को हत्या की गई थी। पुलिस ने 17 फरवरी को शव बरामद किया था। वहीं आरोपी को बिहार के गया से गिरफ्तार किया गया है। जिसे जेल भेज दिया गया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, सनसिटी हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी के रहने वाले अमिताभ राय को अपनी पत्नी चमेली रॉय से हुए बच्चे पर शक था। उसे लगता था कि बच्चा किसी और का है। इसी बात पर हमेशा घर में आपसी कलह होता था। वहीं 13 फरवरी को अमिताभ ने बाजार से चूहे मारने की दवा खरीदी। फिर किसी तरह से पत्नी-बच्चे को खाने में मिला कर खिला दिया। पत्नी की थोड़ी बहुत सांसे चलती देख गला दबाकर मार दिया। इसके बाद उसने बच्चे की भी गला दबाकर हत्या कर दी और मकान में ताला लगाकर भाग गया।

आरोपी को बिहार से गिरफ्तार किया गया है।

बिहार में होने की मिली थी जानकारी
इधर, इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही थी। जिसके बाद पुलिस को कुछ लोगों से पता चला था कि अमिताभ रॉय अपने पिता और भाई का पिंडदान करने के लिए बिहार के गया, गया हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर के बताए अनुसार एक टीम बनाकर गया रवाना की। वहां आस-पास के लोगों से पूछताछ भी की गई। पुलिस को पता चला था कि अमिताभ यहां एक घर में छिपकर रह रहा है। जिसे जवानों ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। वहीं बुधवार को पुलिस ने प्रेस वार्ता रखने के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]