राकेश बापट ने शमिता शेट्टी के साथ रिश्ते से किया इंकार, बोले - वो मेरी एक अच्छी दोस्त हैं
बिग बॉस OTT फेम शमिता शेट्टी और राकेश बापट के ब्रेकअप की अफवाहें जोरों पर हैं। हाल ही में राकेश बापट ने कहा की शमिता उनकी अच्छी दोस्त हैं और वह दोनों हैप्पी जोन में हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वह इसे रिलेशनशिप नहीं बल्कि एक बॉन्ड मानते हैं।
यह रिलेशनशिप नहीं बल्कि एक बॉन्ड है
राकेश ने इंटरव्यू में कहा, "मैं आपको बताता हूं, दो लोग एक दूसरे के लिए कैसी एनर्जी महसूस करते हैं। हम फिलहाल हैप्पी जोन में हैं, वो मेरी बहुत अच्छी दोस्त हैं। दोस्ती इतनी मज़बूत होनी चाहिए कि कोई भी चीज उस पर असर ना डाल सके। शमिता एक अच्छी इंसान हैं। मैं उन लोगों की बहुत इज्जत करता हूं जो ईमानदार होते हैं।"
राकेश ने आगे कहा, "मैं इसे रिलेशनशिप का नाम नहीं दुंगा। यह एक बॉन्ड है।"
दोनों को साथ में कई बार देखा गया
पहले भी राकेश और शमिता को साथ में कई बार स्पॉट किया गया है। यहां तक कि दोनों को अपने बिग बॉस ओटीटी दोस्तों के साथ भी अक्सर देखा जाता है और दोनों साथ में खूब मस्ती करते हैं। पहले ऐसी अफवाहें थीं कि शमिता और राकेश का ब्रेकअप हो गया है, लेकिन दोनों ने इन खबरों को खारिज कर दिया। राकेश ने कहा था कि वह शमिता के साथ एक स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करते हैं, लेकिन अब उन्होंने इसे रिश्ता कहने से इंकार कर दिया।
बिग बॉस ओटीटी पर हुई थी मुलाकात
बता दें, दोनों की मुलाकात बिग बॉस ओटीटी पर हुई थी और वहीं से इनके प्यार की शुरुआत हुई। शमिता शेट्टी की बर्थडे पार्टी में भी राकेश बापट शामिल हुए थे।
Labels
Mirchmasala
Post A Comment
No comments :