Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

भारत का पाकिस्तान पर दबदबा



आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 (ICC Womens World Cup 2022) का आगाज 4 मार्च को मेजबान न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले पहले मैच से होने जा रहा है। वहीं टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 6 मार्च को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलकर करेगी। महिला टीम हो या पुरुष टीम, जब भी भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीम एक दूसरे से भिड़ती है तो दोनों देशों के फैन्स की नजरें मैच पर टिकी होती है। तो आइए इस हाई वोलटेज मैच से पहले दोनों टीमों के हेड टू हेड मुकाबलों पर एक नजर डालते हैं।
IND W vs PAK W World Cup Head To Head
भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों भिड़ंत वनडे वर्ल्ड कप में अभी तक तीन बार हुई है और हर बार भारत विपक्षी टीम को हार का स्वाद चखाने में कामयाब रहा है। आखिरी बार इन दोनों टीमों का आमना-सामना 2017 वर्ल्ड कप के दौरान हुआ था। इस दौरान टीम इंडिया ने पाकिस्तान को महज 74 रनों पर समेटकर वर्ल्ड कप में इस टीम के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाई थी।
वहीं बात भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए सभी मुकाबलों की करें तो अभी तक यह दोनों टीमें 10 बार एक दूसरे के सामने आई है और हर बार टीम इंडिया ने पाकिस्तान को धूल चटाई है। भारत ने पाकिस्तान को 6 बार एशिय कप, 3 बार वर्ल्ड कप और 1 बार वर्ल्ड कप क्वालीफायर में हराया है। अगर महिला वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को मात देता है तो यह 11वीं जीत होगी।
भारत : मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: सब्भिनेनी मेघना, एकता बिष्ट, सिमरन दिल बहादुर।
पाकिस्तान: स्माह मरूफ (कप्तान), निदा डार (उप-कप्तान), ऐमन अनवर, आलिया रियाज, अनम अमीन, डायना बेग, फातिमा सना, गुलाम फातिमा, जावेरिया खान, मुनीबा अली, नाहिदा खान, नशरा संधू, ओमैमा सोहेल, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज (सप्ताह)
स्टैंडबाय खिलाड़ी: इरम जावेद, नजीहा अल्वी और तुबा हसन
भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलिकास्ट कहां देख सकते हैं?
भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी महिला वर्ल्ड कप का चौथा मुकाबला 6 मार्च को बे ओवल, माउंट माउंगानुईक में खेला जाना है। भारत बनाम पाकिस्तान महिला मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं, वहीं टीवी पर इस मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर देख सकते हैं
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]