Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

रिलायंस-फ्यूचर डील पर Amazon का नया अड़ंगा




करीब 2 साल से विवाद में फंसी रिलायंस-फ्यूचर रिटेल की डील पर नया ग्रहण लग गया है। दरअसल, ई-कॉमर्स कंपनी Amazon ने फ्यूचर रिटेल पर क्रिमिनल केस करने का मूड बना लिया है। ये दावा न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में किया गया है।

क्या है दावा: रॉयटर्स की एक खबर के मुताबिक Amazon को अपने भारतीय पार्टनर फ्यूचर रिटेल की ताजा गतिविधि पर आपत्ति है। फ्यूचर रिटेल ने कानूनी प्रतिबंध के बावजूद एक प्रमुख प्रतिद्वंद्वी को संपत्ति के हस्तांतरण की अनुमति दी है। इस वजह से Amazon ने आपराधिक अदालती कार्यवाही शुरू करने की योजना बनाई है। रॉयटर्स के दो सूत्रों ने कहा कि मुकदमा जल्द ही दायर किया जा सकता है। इसके साथ ही अदालत से जांच का आदेश देने की भी मांग की जाएगी।

हालांकि, इस ताजा घटनाक्रम पर फ्यूचर, Amazon और रिलायंस की ओर से अब तक कोई जवाब नहीं दिया गया है। ये खबर ऐसे समय में आई है जब रिलायंस ने फ्यूचर के लगभग 500 स्टोर्स को अपने आउटलेट के रूप में री-ब्रांड करना शुरू कर दिया है।

क्या कहना है Amazon का: आरोप है कि फ्यूचर रिटेल ने कानूनी कार्यवाही के दौरान जानकारी छुपाई और कथित तौर पर अपने स्टोर के पट्टों को प्रतिद्वंद्वी रिलायंस को हस्तांतरित कर दिया। आपको बता दें कि एक साल से अधिक समय से, Amazon और फ्यूचर ग्रुप कानूनी गतिरोध में हैं। Amazon की वजह से फ्यूचर और रिलायंस रिटेल की करीब 24 हजार करोड़ रुपए की डील पर अड़ंगा है। हालांकि, फ्यूचर समूह की ओर से Amazon के आरोपों को खारिज किया जाता रहा है
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]