Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

7 दिन में पेट्रोल 4.07 और डीजल 4.10 रुपये हुआ महंगा, आज भी बढ़े तेल के दाम



 पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी हो गए हैं। आज भी तेल की बढ़ती कीमतों से लोगों को राहत नहीं मिली है। एक हफ्ते में पेट्रोल-डीजल के दाम छठी बार बढ़े हैं। आज यानी सोमवार को पेट्रोल की कीमतों में 31 पैसे और डीजल की कीमतों में 35 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इस तरह 7 दिन में दिल्ली में पेट्रोल 3.07 रुपये महंगा हुआ है। वहीं, डीजल 4.10 रुपये तक महंगा हुआ है। अब दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए 99.44 रुपये और डीजल के लिए 90.77 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इससे पहले 21 मार्च को राजधानी में पेट्रोल का दाम 95.41 और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर था।
आज के रेट्स
शहर पेट्रोल (रुपये/लीटर) डीज़ल (रुपये/लीटर)
श्रीगंगानगर 116.33 99.31
मुंबई 114.19 98.50
भोपाल 111.59 95.09
जयपुर 111.44 94.89
पटना 110.03 95.18
कोलकाता 108.85 93.92
चेन्नई 105.18 95.33
बेंगलुरु 104.78 89.02
रांची 102.59 95.85
नोएडा 99.48 91.11
दिल्ली 99.48 90.77
आगरा 99.04 90.67
लखनऊ 99.26 90.92
अहमदाबाद 99.11 93.35
चंडीगढ़ 98.85 85.34
पोर्ट ब्लेयर 86.33 80.68
स्रोत: आईओसी
पटना में पेट्रोल 110 के पार
बता दें रविवार को पेट्रोल की कीमतों में 50 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 55 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। वहीं, नई बढ़ोतरी के बाद पटना में पेट्रोल की कीमत 110 रुपये के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। इस बढ़ोतरी के बाद पटना में पेट्रोल की कीमत 110.03 रुपये और डीजल की कीमत 95.18 रुपये हो गई है।
बढ़ोतरी के पहले पेट्रोल की कीमत पटना में 109.72 रुपये और डीजल की कीमत 94.83 रुपये थी। इस तरह एक सप्ताह में पेट्रोल की कीमत में 3.37 रुपये और डीजल की कीमत में 3.27 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है।
चुनाव के तुरंत बाद पेट्रोल-डीजल के लिए अपने वाहनों की टंकी फुल करवाने वालों को भले ही बहुत फायदा नहीं हुआ, लेकिन जिन्होंने गैलनों में तेल भरवाकर रख लिए आज वो चांदी काट रहे हैं। चुनाव 7 मार्च को खत्म हुए और पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़नी शुरू हुईं 22 मार्च से। तेल कंपनियों ने 22 मार्च (24 मार्च को छोड़कर) से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी रखी है।
137 दिन के बाद बढ़ोतरी हुई थी
पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड 137 दिन तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं। इसके बाद 23 मार्च को भी इनकी कीमतों में प्रति लीटर 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी। 24 मार्च को दाम स्थिर रखे गए थे, इसके बाद 25 मार्च को देशभर में पेट्रोल डीजल के दामों में इजाफा हुआ है। इसके बाद 26 और 27 मार्च को भी पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाए गए। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से पहले 4 नवंबर, 2021 से ही पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें स्थिर बनी हुई थीं। हालांकि, इस अवधि में कच्चे तेल की कीमत 140 डॉलर प्रति बैरल तक बढ़ गई थी
ऐसे तरह चेक करें अपने शहर का रेट
आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]