ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर के दूसरे चरण को मंजूरी सहित कई फैसलों पर लग सकती है मुहर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक हो रही है। आज की बैठक में कई बड़े फैसले हो सकते है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कैबिनेट ऑफ इकोनोमी अफेयर्स (CCEA)आज चंडीगढ़ का अलग से डिस्कॉम बनाने पर फैसला ले सकती है। इसके अलावा ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर के दूसरे चरण को भी मंजूरी मिल सकती है।
सूत्रों का कहना है कि चंडीगढ़ को अलग से डिस्कॉम मिल सकता है। चंडीगढ़ इलेक्ट्रिसिटी विभाग को खरीदने की दौड़ में कई कंपनियां शामिल हैं। इनमें अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड, टाटा पावर, टोरेंट पावर, स्टेरेलाइट पावर, रन्यू विंड एनर्जी, एमीनेंट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड और एनटीपीसी है।
ग्रीन एनर्जी के दूसरे चरण को मिल सकती है मंजूरी
देश के कुल बिजली के उत्पादन में से 70% कोयले से आता है। लेकिन कोयला भंडार सीमित हैं। इसीलिए सरकार देश में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देना चाहती है। अब सरकार इसके दूसरे चरण को मंजूरी दे सकती है।
Post A Comment
No comments :