कोरिया के आत्मानंद स्कूल के 37 बच्चों सहित तीन शिक्षक पॉजिटिव, मुंगेली सीएमएचओ कार्यालय के पांच कर्मी भी संक्रमित
छत्तीसगढ़ में कोरिया जिले के चिरमिरी में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में कोरोना विस्फोट हुआ है। मंगलवार को 3 शिक्षक और 37 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस स्कूल के 3 शिक्षक सोमवार को जांच में कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इनमें स्कूल का प्राचार्य भी शामिल हैं। स्कूल के बच्चों को 14 दिनों के लिए होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है। इधर मुंगेली जिले मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के पांच अधिकारी-कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। सभी को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक स्वामी आत्मानंद स्कूल चिरमिरी में कोरोना संक्रमण की जानकारी मिलते ही कलेक्टर श्याम धावड़े ने सीईओ जिला पंचायत कुणाल दुदावत एवं सीएमएचओ को मौके पर भेजा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वामी आत्मानंद स्कूल में आज सभी 247 बच्चों की जांच की गई। जांच में 37 बच्चे संक्रमित पाए गए। सभी बच्चों को मेडिसिन किट के साथ 14 दिनों के होम आइसोलेशन में भेजा गया है। इसके साथ ही स्कूल को सील कर दिया गया है। सीईओ जिला पंचायत ने सीएमएचओ व जिला स्वास्थ्य सलाहकार डॉ. प्रिंस जायसवाल के साथ रीजनल हॉस्पिटल पहुंचकर सभी जरूरी तैयारियां देखी। चिरमिरी में दो दिन के भीतर 44 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद डीएवी व ऑफिसर्स कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन बन
पुलिस मुख्यालय के अफसर भी कोरोना पॉजिटिव
रायपुर में लगातार कोरोना विस्फोट हो रहा है। पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) में भी कोरोना की एंट्री हो गई है। पीएचक्यू में कई पुलिस अफसर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, पुलिस मुख्यालय में 3 डीआईजी, एक एआईजी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि इससे पहले कल ही एक डीआईजी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। अफसरों के संपर्क में आए अधिकांश पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट कराया जा सकता है। अफसरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
रायपुर में लगातार कोरोना विस्फोट हो रहा है। पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) में भी कोरोना की एंट्री हो गई है। पीएचक्यू में कई पुलिस अफसर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, पुलिस मुख्यालय में 3 डीआईजी, एक एआईजी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि इससे पहले कल ही एक डीआईजी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। अफसरों के संपर्क में आए अधिकांश पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट कराया जा सकता है। अफसरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
Post A Comment
No comments :