Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

टेक्नोलॉजी की मदद पकड़ा गया माफिया:इटली से भागकर 20 साल से स्पेन में नाम बदल कर रहता था, मोबाइल नहीं रखता था, गूगल मैप्स से पकड़ा

आरोपी मर्डर के केस में बंद था और स्पेन के रेस्त्रां में रसोईया बन गया था। - Dainik Bhaskarइटली के सिसली इलाके के कुख्यात माफिया गैंग स्टीडा का गुर्गा 61 साल के गामिनो को गूगल मैप्स की मदद से पुलिस ने 20 साल बाद स्पेन से आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। गामिनो मर्डर के एक केस में रोम की जेल में सजा काट रहा था। 2002 में वो जेल से भाग गया। फरारी के समय रोम की जेल में एक फिल्म की शूटिंग चल रही थी। उसने इसका फायदा उठाया। गामिनो वहां से भागकर स्पेन के शहर गालापगार में पहुंचा। यहां उसने अपना नाम मानुएल रख लिया और एक रेस्त्रां में रसोईया बन गया। गामिनो पुलिस की पकड़ से बचने के लिए मोबाइल भी नहीं रखता था। गालापगार के रेस्त्रां में गामिनो पिज्जा बनाने लगा। लेकिन इटली की एंटी माफिया पुलिस ने उसकी पड़ताल जारी रखी। इस बीच, इटली की पुलिस को ये सूचना मिल चुकी थी कि गामिनो स्पेन के गालापगार शहर में छिपा था। ऐसे में पुलिस ने गूगल मैप्स से गालापगार के सार्वजनिक स्थानों की फोटाेज की जांच जारी रखी। अब गामिनो को स्पेन से लगाकर रोम की जेल में बाकी सजा के लिए बंद किया जाएगा।10 साल से अपने परिवार से नहीं मिला था, चेहरे पर चोट के निशान से हुई उसकी शिनाख्त दिसंबर में पुलिस को गूगल मैप्स की फोटोज की जांच में एक रेस्त्रां के बाहर एक गामिनो जैसा लगने वाला व्यक्ति दिखाई दिया। गालापगार के सभी रेस्त्रां के फेसबुक अकाउंट की जांच में एक रेस्त्रां की पुरानी फोटोज में पुलिस को गामिनो रसोईए के कपड़े पहना नजर आ गया। चेहरे पर पुरानी चोट के निशान से गामिनो की शिनाख्त हुई। उसने 10 साल से अपने परिवार से बात भी नहीं की थी।

Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]