ओमिक्रॉन के खतरे के बीच छत्तीसगढ़ में मिले 1059 नए केस, कोरोना से तीन की गई जान लाइव हिन्दुस्तान ,रायपुर Sandeep Diw
छत्तीसगढ़ में ओमिक्रॉन के खतरे के बीच कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 1059 नए केस मिले हैं। रायपुर में सबसे ज्यादा 343 संक्रमित मिले। वहीं कोरोना से तीन लोगों की मौत भी हुई है। छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या भी 2977 पहुंच गई है। मंगलवार को कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई है, जिसमें एक एक रायगढ़ और दो बिलासपुर जिले के हैं। सोमवार को छत्तीसगढ़ में 698 मरीज मिले थे। इधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के 4% से अधिक संक्रमण दर वाले जिलों में नाइट कर्फ्यू के साथ स्कूल, कॉलेज, धार्मिक-सामाजिक आयोजन, रैलियों पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश एसपी व कलेक्टर को दिए हैं। वहीं राजनांदगांव, कांकेर सहित कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग के राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को प्रदेश में 1059 नए केस मिले हैं, जिसमें सबसे ज्यादा रायपुर में 343 नए संक्रमित मिले हैं। इसके बाद बिलासपुर में 159, रायगढ़ में 141, दुर्ग में 89, कोरबा में 73, राजनांदगांव में 44, सुकमा में 46, जांजगीर-चांपा में 24, कोरिया में 21, बीजापुर में 19, सूरजपुर में 13 व सरगुजा में 12 नए केस मिले हैं। प्रदेश में अब कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 2977 हो गई है। मंगलवार को कुल 35 हजार 705 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें यह नए केस मिले हैं। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर अब 2.97 प्रतिशत हो गई है। कोरोना की वजह से प्रदेश में तीन लोगों की मौत भी हुई है।
प्रदेश के तीन जिलों में नहीं मिले एक भी केस
मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के तीन जिलों में मंगलवार को कोरोना के एक भी केस नहीं मिले हैं। वहीं 12 ऐसे जिले हैं, जहां 1 से लेकर 10 तक नए मरीज मिले हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। मंगलवार को चिकित्सा, स्कूल, कॉलेज, पुलिस मुख्यालय में कोरोना के केस सामने आए हैं। राजधानी रायपुर में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद कंटेनमेंट जोन में वृद्धि हो गई है। सीएम भूपेश बघेल ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंत्रियों को अपने प्रभार वाले जिलों के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ वर्चअल बैठक कर कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति एवं रोकथाम की तैयारियों की समीक्षा करने को कहा है।
Post A Comment
No comments :