Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

कोरोना के कारण वाइब्रेंट गुजरात समिट स्थगित, 10 जनवरी को PM मोदी करने वाले थे उद्घाटन


मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, 'राज्य में कोविड-19 और उसके नए स्वरूप ओमिक्रॉन के प्रसार को रोकने के लिए स्थिति की समीक्षा करने के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन के 10वें संस्करण को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया है.
अहमदाबाद. कोविड-19 के मामलों (Corona Cases in Gujarat) में वृद्धि के मद्देनजर, गुजरात सरकार ने ‘वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन’ (Gujarat Vibrant Summit) के 10वें संस्करण का आयोजन स्थगित करने का गुरुवार को निर्णय लिया. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस तीन दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन 10 जनवरी को करने वाले थे. इस सम्मेलन में कई देशों के प्रतिनिधियों और बड़ी कंपनियों के मुख्य कार्यपालक अधिकारीयों के शामिल होने की उम्मीद थी.
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, ‘राज्य में कोविड-19 और उसके नए स्वरूप ओमिक्रॉन के प्रसार को रोकने के लिए स्थिति की समीक्षा करने के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन के 10वें संस्करण को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया है.’
बता दें कि गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में बुधवार को एक दिन में कोविड-19 के 3,350 मामले सामने आए और पिछले साल 26 मई के बाद पहली बार राज्य में संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या 3,000 के पार चली गई है. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 8,40,643 हो गई है.
गुजरात में 23 मई, 2021 को संक्रमण के 3,794 मामले आए थे. इसके बाद 26 मई को एक बार फिर दैनिक मामलों की संख्या 3,000 से अधिक थी. इससे एक दिन पहले गुजरात में संक्रमण के 2,265 नए मामले आए थे. राज्य में 236 रोगियों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिसके बाद अब तक गुजरात में संक्रमणमुक्त हुए लोगों की कुल संख्या 8,19,523 हो गई है. राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 10,000 से अधिक होकर 10,994 हो गई है.
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]