VIP ड्यूटी के दौरान महिला ASI से हेड कॉन्सटेबल ने की छोड़खानी, गाड़ी में बैठा कर ले गया था सुनसान इलाके में
ग्वालियर में आम जनता की सुरक्षा करने वाली महिला पुलिसकर्मियों की सुरक्षा अब भगवान भरोसे हो चुकी है. ताजा मामला ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र का है जहाँ एक महिला ASI का आरोप है कि उसके ही अंडर में काम करने वाले एक हेड कॉन्सटेबल ने उससे छेड़छाड़ की है. इस घटना के सामने आने के बाद से ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.
महिला ASI का आरोप है कि हवलदार उसे गाड़ी में बैठा कर एक सुनसान इलाके में ले गया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा. उसकी हरकतों का एएसआई ने विरोध किया. जिस पर हवलदार ने उसे बदनाम करने की धमकी दी. अब इस मामले की शिकायत महिला ने उच्च अधिकारियों से की है, जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम के दौरान हुई घटना
महिला ने बताया कि वीआईपी ड्यूटी के दौरान उसके साथ यह घटना घटी. महिला के मुताबिक घटना 22 अगस्त की है. उस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर में आए थे. इस दौरान सिंधिया का रोड शो था. इसी में महिला एसआई की ड्यूटी लगी थी. महिला एएसआई अलग प्वाइंट पर ड्यूटी कर रही थीं और सिपाही दूसरे प्वाइंट पर. महिला एएसआई ने आरोप लगाया कि सिपाही उनके प्वाइंट पर आया और उन्हें अपने प्वाइंट पर ले गया. वहां से जब रोड शो निकल गया तो सिपाही एएसआई को गाड़ी में बैठा कर टीपी नगर की एक जगह पर ले गया और महिला सिपाही से छोड़खानी करने लगा. महिला के विरोध पर सिपाही ने बदनाम करने की धमकी दी. महिला की शिकायत पर छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया है.
सिंधिया ने किया था शक्ति प्रदर्शन
22 सितंबर को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने गृह जनपद पहुंचे थे. यहां रोड शो कर उन्होंने शक्ति प्रदर्शन किया. रोड शो के लिए निरावली पर उनके समर्थक जुटे थे. उनके साथ मुरैना से छह अन्य मंत्री भी रोड शो में पहुंचे थे.
Post A Comment
No comments :