Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

उमरान मलिक और हर्षल पटेल के बाद अब यह तेज गेंदबाज भी T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया से जुड़ेगा


आईपीएल 2021 में 15 मैचों में अबतक 23 विकेट चटका चुके दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज आवेश खान को जल्द ही बेहतर प्रदर्शन करने का इनाम मिलेगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने लीग के 14वें सीजन के समापन के बाद आवेश को यूएई में ही रुकने के लिए कहा है। खबरों की मानें तो आवेश टी20 वर्ल्ड कप के लिए उमरान मलिक और हर्षल पटेल के बाद टीम इंडिया के तीसरे नेट गेंदबाज होंगे। बीसीसीआई के अनुसार, टी20 विश्व कप शुरू होने तक तेज गेंदबाज आवेश को स्टैंडबाई खिलाड़ियों की लिस्ट में जगह मिल सकती है। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से  अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

चयन समिति के करीबी बीसीसीआई के एक सूत्र ने मंगलवार को समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, 'नेशनल सिलेक्टर्स ने आवेश को भी टीम के साथ जोड़ने का फैसला किया है। अभी वह नेट गेंदबाज के रूप में शामिल होंगे, लेकिन अगर टीम मैनेजमेंट को लगता है तो उसे मुख्य खिलाड़ियों में शामिल किया जा सकता है। आवेश 142 से 145 किमी प्रतिघंटे की औसत रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं, सपाट पिचों से भी अच्छा उछाल हासिल करते हैं और पिछले कुछ समय से स्टाफ स्टाफ की नजर उन पर है।'

आवेश आईपीएल 2021 में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में हर्षल पटेल (32 विकेट) के साथ दूसरे स्थान पर हैं। आवेश टेस्ट टीम के साथ स्टैंडबाई के रूप में इंग्लैंड भी गए थे, लेकिन काउंटी की संयुक्त टीम के खिलाफ भारत के अभ्यास मैच के दौरान अंगुली में फ्रेक्चर के कारण उन्हें दौरे के बीच से वापस लौटना पड़ा था। दिल्ली कैपिटल्स की टीम क्वालीफायर—2 में  बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी और इस मैच को जीतने वाली टीम 15 अक्टूबर को फाइनल में तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ेगी।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]