Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

SBI कर रहा प्रॉपर्टी की नीलामी, सस्ती कीमत में खरीदने का है मौका


अगर आप सस्ती कीमत में प्रॉपर्टी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल, देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने ई-ऑक्शन का ऐलान किया है। इसके तहत सस्ती कीमत में प्रॉपर्टी की नीलामी होगी। इस नीलामी में आप भी बोली लगा सकते हैं। अगर एसबीआई की शर्तों पर बोली सही रही तो प्रॉपर्टी आपको सौंप दी जाएगी। ये प्रॉपर्टी रिहायशी मकान या व्यवसायिक संपत्ति हो सकती है।

कैसी है संपत्ति: ये वो प्रॉपर्टी होती हैं जिसके मालिक बैंक डिफॉल्टर होते हैं। दरअसल, कई ऐसे लोग या कंपनियां होती हैं जो लोन तो ले लेती हैं लेकिन समय पर उसे नहीं चुका पाती हैं। ऐसे लोगों या कंपनियों की संपत्ति या प्रॉपर्टी को बैंक अपने कब्जे में ले लेता है। अब बैंक इस प्रॉपर्टी को बेचकर अपने बकाये की वसूली करता है। 

इसके लिए बैंक की ओर से सस्ती कीमत पर प्रॉपर्टी खरीदने का ऑफर दिया जाता है। एसबीआई का कहना है कि इस नीलामी की प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरती जाती है। बोली लगाने से पहले यह भी बताया जाता है कि प्रॉपर्टी फ्री होल्ड है या लीज होल्ड। बैंक की ओर से ई-ऑक्शन से पहले प्रॉपर्टी के एरिया, लोकेशन आदि की जानकारी भी दे दी जाती है।

एसबीआई का ई-ऑक्शन 25 अक्टूबर को होने वाला है। बैंक ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस ई-ऑक्शन में आवेदन के लिए लिंक भी दिया है। आप लिंक पर विजिट कर प्रॉपर्टी की डिटेल देख सकते हैं। इसके अलावा अप्लाई भी कर सकते हैं।

Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]