Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

महंगे मोबाइल में PUBG खेलने के लिए नाबालिग बच्चे बने लुटेरे, एक दर्जन लूट की वारदातों को दिया अंजाम


बच्चों में ऑनलाइन गेम (Online Game) की लत ऐसी बढ़ती जा रही है कि वह गेम के चक्कर में उलटे-सीधे कदम भी उठा लेते हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) से सामने आया है. जहां पबजी की लत (PUBG Game Addiction) ने दो नाबालिगों को लुटेरा बना दिया. जिस वजह से उन्होंने करीब एक दर्जन से ज्यादा घटनाओं को अंजाम दिया.

मामले में अब पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है. पुलिस के मुताबिक दोनों नाबालिगों में से एक की उम्र 16 व दूसरे की 17 साल है. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्हें ग्रुप में पबजी खेलना था. इसके लिए महंगे मोबाइल फोन की जरूरत थी. ये खरदीने के लिए दोनों ने लूट का प्लान बनाया.

लूट के पैसों से खरीदा महंगा फोन और ब्रांडेड जूते व कपड़े

इसके बाद उन्होंने कई वारदातों को अंजाम दिया. दोनों ने बताया कि उन्होंने लूट के पैसों से महंगे मोबाइन फोन के साथ ही ब्रांडेड जूते व कपड़े भी खरीदे. दोनों आरोपियों ने बताया कि वे महिलाओं और लड़कियों को टारगेट करते थे. क्योंकि इसमें पकड़े जाने के चांस कम होते थे. वहीं जब पुलिस को इसकी भनक लगी तो पूरा मामला सामने आया. जिसके बाद इंदौर पुलिस ने बाणगंगा इलाके से दोनों नाबालिगों को पकड़ लिया.

ऑनलाइन गेम में गंवाए पैसे तो बच्चे ने दे दी जान

वहीं अब से कुछ ही महीने पहले मध्य प्रदेश के छतरपुर में ऑनलाइन गेम के चक्कर में अपनी जान दी. जहां 13 साल के लड़के ने फ्री फायर नाम के गेम में पैसे गंवा दिए, जिसपर मां ने डांट लगाई तो इकलौते बेटे ने फांसी लगा कर जान दे दी. बच्चे ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था. जिसमें लिखा था कि उसने फ्री फायर गेम के चक्कर में अबतक करीब 40 हजार रुपए गंवाए हैं. नोट में साथ ही लिखा था कि आई एम सॉरी मां, डोंट क्राइ.

Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]