Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Madhya Pradesh: उपचुनाव के लिए बीजेपी ने किया उम्मीदवारों का ऐलान, खंडवा लोकसभा सीट पर 25 साल बाद उतारा गया OBC चेहरा


कांग्रेस के बाद अब बीजेपी ने भी मध्य प्रदेश में होने वाले 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (madhya pradesh by election) के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. खंडवा लोकसभा (khandwa lok sabha seat) सीट पर बीजेपी ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानेश्वर पाटिल का दांव लगाया है. जबकि रैगांव विधानसभा सीट से प्रतिमा बागरी,जोबट से सुलोचना रावत और पृथ्वीपुर से शिशुपाल यादव को उम्मीदवार बनाया गया है. प्रदेश की एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 8 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किया जाएगा.

बीजेपी के प्रत्याशियों के नाम बुधवार देर रात फाइनल हुए हैं. हालांकि अभी इन नामों की औपचारिक घोषणा नहीं की गई है. बता दें कि गुरूवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा दोपहर 1 बजे खंडवा में ज्ञानेश्वर पाटिल के नामाकंन दाखिल के दौरान उनके साथ मौजूद रहेंगे.

खंडवा सीट पर नहीं बन पा रही थी प्रत्याक्षी के नाम पर सहमति

सूत्रों की मानें तो खंडवा लोकसभा सीट पर बीजेपी को उम्मीदवार के नाम पर सहमति बनाने में कड़ी मशक्त करनी पड़ी है. आखिरी समय तक भी बीजेपी ये डिसाइड नहीं कर पा रही थी किस को इस सीट से प्रत्याक्षी के रूप में उतारना है. पैनल में इस सीट के लिए ज्ञानेश्वर पाटिल, राजपाल सिंह तोमर, हर्ष सिंह चौहान और अर्चना चिटनीस का नाम दिया गया था. हालांकि प्रदेश संगठन इस सीट से ओबीसी के उम्मीदवार को मैदान में उतारना चाहता था. ऐसे में ज्ञानेश्वर पाटिल का नाम फाइनल किया गया है.

शिशुपाल यादव के नाम पर लगी मुहर

पृथ्वीपुर सीट से शिशुपाल सिंह यादव और गणेशीलाल नायक का नाम पैनल में भेजा गया था. इसमें से शिशुपाल यादव के नाम पर दिल्ली में मुहर लगी है. इसी तरह रैगांव से जिला महामंत्री प्रतिमा पाटिल को टिकट दिया गया है. जबकि यहां से पुष्पराज बागरी के नाम पर भी विचार किया गया था. जोबट से कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुईं सुलोचना रावत को उम्मीदवार बनाया गया है.

बता दें कि कांग्रेस ने खंडवा लोकसभा सीट से राज नारायण सिंह, रैगांव से कल्पना वर्मा, जोबट से महेश पटेल और पृथ्वीपुर से पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर का कोरोना से निधन होने के बाद अब उनके बेटे नितेंद्र सिंह राठौर को टिकट दिया है.

25 साल बाद बीजेपी ने खेला है OBC चेहरे पर दांव

खंडवा लोकसभा सीट से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानेश्वर पाटिल को चुनाव मैदान लड़ेंगे. ऐसा 25 साल बाद हुआ, जब बीजेपी ने OBC पर दांव खेला गया है. इस सीट पर 1996 से लेकर 2019 तक बीजेपी ने नंदकुमार सिंह चौहान लगातार उम्मीदवार बनाया. लेकिन उनके निधन के बाद इस सीट पर बीजेपी को उम्मीदवार का चयन करने में बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है.

प्रदेश सगंठन ने चार नामों का पैनल दिल्ली भेजा था। दावेदारों की लिस्ट में सांसद नंदकुमारसिंह के बेटे हर्षवर्धनसिंह का नाम पहले नंबर पर था लेकिन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान बयान दे चुके थे कि भाजपा परिवार या वंशवाद की पोषक नहीं है, यह सब कांग्रेस में चलता है। इसके बाद ही यह कयास लगाए जाने लगे थे कि ज्ञानेश्वर पाटिल और राजपालसिंह तोमर में से किसी एक को टिकट मिलेगा। पाटिल को टिकट देने के पीछे उनकी निर्विवाद छवि बताई जा रही है।

Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]