Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

हेलो CM साहब! प्लीज सांड को ले जाइए, मध्य प्रदेश में लोगों ने शिवराज सिंह से लगाई गुहार, जानें क्या है पूरा मामला


मध्य प्रदेश के शिवपुरी (Shivpuri) जिले में लोगों के लिए एक आवारा सांड संकट बन गया है. जिले के कोलारस कस्बे में इस सांड ने आंतक मचा रखा है, सांड लोगों के घर में घुसकर तोड़-फोड़ कर रहा है, जिससे लोगों की जान तक के लिए खतरा खड़ा हो गया है. हालात यह हैं कि न तो नगर पंचायत इससे लोगों को निजात दिलवा पा रही है और न ही यह लोग खुद सांड को भगा पा रहे हैं. कस्बे के लोगों ने आखिर में परेशान होकर सांड से निजात पाने के लिए मुख्यमंत्री की सीएम हेल्पलाइन (CM helpline) 181 पर गुहार लगाई है कि उन्हें आवारा सांड से निजात दिलाई जाए.

इस सांड की स्थिति यह हो गई है कि अब यह कभी भी किसी भी व्यक्ति के घर और दुकान में घुस जाता है और आतंक मचाते हुए उनका नुकसान कर देता है. लोग अगर इसे भगाने की कोशिश करते हैं तो यह उन पर हमला करने से भी पीछे नहीं रहता है. इसलिए यह सांड कभी किसी को घायल भी कर सकता है. ऐसे में लोगों का कहना है कि नगर पंचायत को जल्द ही इसे निकालने के लिए कोई कदम उठाना होगा. वरना हालात गंभीर हो सकते हैं.

दो बार छुड़वाने के बाद भी वापिस लौट आता है सांड

इस मामले में नगर पंचायत सीएमओ महेश चंद्र जाटव (CMO Mahesh Chandra Jataw) से बात की गई तो उनका कहना है कि आवारा सांड को लेकर कस्बे के लोगों ने तीन 181 लगाई हुई हैं. हम भी सांड को दो बार बाहर छुड़वा चुके हैं लेकिन वह लौट कर वापिस कस्बे में आ गया. हम जल्द ही उसे कहीं बहुत दूर छुड़वाने की व्यवस्था करते हैं.

बेडरूम में आराम फरमाने लगा सांड

अब से कुछ महीनों पहले मध्य प्रदेशख के ही रीवा शहर में एक एक सांड से जुड़ी अजीबोगरीब घटना सामने आई थी. यहां एक परिवार के मकान में अचानक एक सांड घुस गया और सीढ़ियों के माध्यम से वह मकान के तीसरे माले तक पहुंच गया. और बेडरूम में बैठकर आराम फरमाने लगा. जिसके बाद इस स्थिति को देखकर घर में रहने वाले लोग डर गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घंटों मशक्कत के बाद सांड को बाहर का रास्ता दिखाया गया.

Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]