Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

क्वारंटीन के चलते एक दूजे से दूर हैं अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, ऐसे जता रहे एक दूसरे पर प्यार


बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) की गिनती पावर कपल्स में होती है। विरुष्का सोशल मीडिया पर भी अपने प्यार के इजहार का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। इस बीच अनुष्का शर्मा ने कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिन में क्वारंटीन होने के बाद भी दोनों एक दूसरे पर दूर से ही प्यार लुटाते दिख रहे हैं।

अनुष्का का पोस्ट दरअसल हाल ही में अनुष्का शर्मा ने चार तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों को अनुष्का शर्मा ने क्लिक किया है, जहां विराट उनसे दूसरे हैं लेकिन उन पर प्यार लुटा रहे हैं। दो तस्वीरों में विराट, दूसरे फ्लैट की बालकनी में दिख रहे हैं तो वहीं बाकी दो तस्वीरों में वो एक गार्डन में हैं।

दुबई की हैं तस्वीरें
बता दें कि ये तस्वीरें दुबई की हैं। वहीं इन तस्वीरों के साथ ही अनुष्का ने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है। कुछ ही देर में इस पोस्ट पर लाखों लाइक्स आ चुके हैं और हजारों फैन्स कमेंट कर चुके हैं। विराट कोहली की इन तस्वीरों को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और कपल के प्यार पर कमेंट्स करते हुए अपना प्यार जाहिर कर रहे हैं। 

जीरो में आई थीं नजर
गौरतलब है कि अनुष्का के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार 2018 में फिल्म ‘जीरो’ में नजर आई थीं। फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान और कटरीना कैफ की मुख्य भूमिका थी। हालांकि बीते कुछ वक्त में अनुष्का अपने प्रोडक्शन हाउस को लेकर बिजी रहीं, उनके प्रोडक्शन की वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ अमेजॉन प्राइम वीडियो पर और फिल्म ‘बुलबुल’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]