Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

मुरैना में अलीगढ़ के सब इंस्पेक्टर और दो सिपाहियों समेत चार की मौत, खड़े ट्रक से टकराई गाड़ी


उत्तर प्रदेश पुलिस (uttar pradesh) के सब इंस्पेक्टर और दो सिपाहियों की मध्यप्रदेश (madhya pradesh) के मुरैना (morena) में एक सड़क हादसे में मौत हो गई है. इस हादसे में एक सब इंस्पेक्टर और दो सिपाहियों समेत चार लोगों की मौत हुई है. जबकि एक सिपाही गंभीर रूप से घायल है. इस हादसे को लेकर मुरैना पुलिस ने अलीगढ़ पुलिस को सूचना दी है. हादसे का शिकार हुए पुलिसकर्मी इगलास से ग्वालियर दबिश में गए थे.

जानकारी के अनुसार, अलीगढ़ के इगलास से ग्वालियर दबिश में गए एक दरोगा, दो सिपाहियों समेत चार लोगों की दुर्घटना में मौत हो गई है. हादसा मध्यप्रदेश के मुरैना में हुआ है. पुलिसकर्मियों की गाड़ी खड़े ट्रक से टकरा गई थी.

बाइक चोरी के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जा रहे थे पुलिसकर्मी

कोतवाली बेसवां चौकी प्रभारी एसआई मनीष कुमार निवासी गाजियाबाद, हमराही सिपाही सुनील कुमार निवासी फिरोजाबाद, सिपाही पवन कुमार थाना कागारौल जिला आगरा और रामकुमार निवासी थाना अछनेरा आगरा और प्राइवेट गाड़ी से चालक दीपक निवासी किला बेसवां के साथ ग्वालियर जा रहे थे. यह सभी बाइक चोरी के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए वहां जा रहे थे.

रास्ते में मुरैना थाना इलाके में गाड़ी खड़े ट्रक से टकरा गई, जिसमें एसआई मनीष कुमार और सिपाही सुनील कुमार, पवन कुमार और चालक दीपक की मौत हो गई. जबकि रामकुमार को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरैना, मध्य प्रदेश में हुए इस सड़क दुर्घटना में प्रदेश पुलिसकर्मियों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है. साथ ही उन्होंने अपने अधिकारियों को एमपी सरकार के अधिकारियों से समन्वय कर घायल पुलिसकर्मी के उपचार की समुचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही हादसे में दिवंगत पुलिसकर्मियों के पार्थिव शरीर को उनके गृह जनपद तक लाने की व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिए हैं. सभी प्रभावितों को अनुमन्य सहायता राशि प्रदान करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]