रायपुर : खाद्य मंत्री श्री अमर जीत भगत का दौरा कार्यक्रम
खाद्य और संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत कल 19 अक्टूबर को सवेरे 10.30 बजे अम्बिकापुर स्थित निवास स्थान बौरीपारा से तकीया मजार शरीफ के प्रस्थान करेंगे। वे सवेरे 11 बजे तकीया मजार शरीफ पहुंचेंगे और वहां आयोजित रक्तदान शिविर में शामिल होंगे। श्री भगत इसके बाद केनापारा, जिला सूरजपुर जाएंगे और वहां मॉं समलेश्वरी महामाया मंदिर का दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे। वे इसके बाद दोपहर 12.10 बजे विश्रामपुर और 12.45 बजे केतका जाएंगे और स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री भगत इसके बाद दोपहर दो बजे विकासखण्ड श्रीनगर के ग्राम कलुवा(कृष्णपुर) जाएंगे और वहां स्वागत एवं सम्मान कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे कलुवा से प्रस्थान कर शाम पांच बजे चिरमिरी, जिला कोरिया जाएंगे और वहां श्री शिवपूजन अग्रहरी के शोकाकुल परिवार से भेंट करेंगे। वे इसके बाद दर्रीपारा, अम्बिकापुर निवासी श्री लक्ष्मी गुप्ता के यहां आयोजित पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री भगत कार्यक्रम के बाद निवास स्थान बौरीपारा लौट आएंगे।
Post A Comment
No comments :