‘महुआ और ताड़ी की शराब बनाकर बेच सकेंगे आदिवासी, नहीं दर्ज होगा मुकदमा,’ शिवराज ने किया नई आबकारी नीति का वादा
आदिवासी सम्मेलन के लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले पहुंचे थे. झाबुआ से लगे हुए जिले अलीराजपुर की जोबट विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है, जिसके चलते वहां आचार संहिता लगी हुई है. झाबुआ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई कामों का भूमि पूजन किया. इस दौरान बीजेपी के तमाम वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद थे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान कई घोषणाएं की.
सीएम ने कहा कि अब आदिवासी महुआ और ताड़ी की शराब बनाकर बेच सकेंगे और उन पर किसी तरह का मुकदमा दर्ज नहीं होगा. मुख्यमंत्री शिवराज ने आगे कहा कि नई आबकारी नीति में सरकार यह प्रावधान करेगी ताकि परंपरागत शराब बनाने और बेचने पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं होगा. शिवराज सिंह चौहान ने कहा मैं शराब का समर्थन नहीं करता, लेकिन परंपरा के लिए अगर आदिवासी शराब बनाते या पीते हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं है.
राणा पूंजा को भी किया याद
इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आदिवासियों पर दर्ज हुए छोटे केस वापस लिए जाएंगे. आने वाले चुनाव के लिए यह दो बड़ी घोषणाएं मुख्यमंत्री ने की हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री ने महाराणा प्रताप की सेना में अहम भूमिका निभाने वाले राणा पूंजा को भी याद किया. उन्होंने कहा कि आज राणा पुंजा की जन्म जयंती है. राणा पुंजा के चरणों में नमन करता हूं.
कांग्रेस पर हमलावर शिवराज
शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान कांंग्रेस पार्टी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा. ‘कांग्रेस ने सड़कें नहीं दी, सिंचाई नहीं दी, जितने हमने स्कूल कॉलेज खोले, उतने कांग्रेस ने कभी नहीं खोले. मध्य प्रदेश में आदिवासी बच्चों के लिए स्कूल और आश्रम शाला खोले जा रहे हैं. एडमिशन उच्च शिक्षण संस्थाओं में होगा तो फीस सरकार भरेगी. यह कार्यक्रम सिर्फ कार्यक्रम नहीं है- ये गरीब ट्राइबल की जिंदगी बदलने का अभियान शुरू हो रहा है.’ मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस ने 50 साल से अधिक राज किया, लेकिन उन्होंने जनजातीय बाहुल्य क्षेत्रों में स्कूल और कॉलेज नहीं खोले, स्कूल और कॉलेज खोलने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया.
Post A Comment
No comments :