सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार ने छोड़ा पद, जानिए क्या है वजह
भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम ने अपने तीन साल के कार्यकाल के पूरा होने के बाद पद छोड़ दिया है। सुब्रमण्यम ने कहा कि उन्होंने शिक्षा जगत में वापस लौटने का फैसला किया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी दी है। हालांकि, सुब्रमण्यम के बाद अब नया मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) कौन बनेगा, सरकार ने इसकी जानकारी नहीं दी है। आपको बता दें कि आगामी वित्त वर्ष के लिए आम बजट की तैयारियां शुरू होने वाली हैं। ऐसे में सरकार जल्द ही मुख्य आर्थिक सलाहकार की नियुक्ति को लेकर फैसला ले सकती है।
सरकार को कहा धन्यवाद: कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम ने अपने बयान में नरेंद्र मोदी सरकार को धन्यवाद किया है। उन्होंने कोरोना काल में इकोनॉमी की स्थिति पर प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की दूरदर्शिता की भी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि निर्मला सीतारमण, कठिन परिस्थितयों को भी बेहद आसान तरीके से डील कर समाधान निकाल लेती हैं। उनका सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है।
कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम ने अरविंद सुब्रमण्यम के पद छोड़ने के लगभग पांच महीने बाद 7 दिसंबर, 2018 को सीईए का कार्यभार संभाला था। अरविंद सुब्रमण्यम ने अपने कार्यकाल की समाप्ति से पहले निजी कारणों का हवाला देते हुए पद छोड़ दिया था।
केवी सुब्रमण्यम भारतीय बैंकिंग क्षेत्र में एक प्रमुख नाम है। उन्होंने भारतीय रिजर्व बैंक के लिए बैंकों के शासन पर विशेषज्ञ समिति में काम किया है। वह पहले बंधन बैंक और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बैंक मैनेजमेंट में निदेशक मंडल के सदस्य के रूप में भी जुड़े रहे हैं।
Post A Comment
No comments :