Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

रायपुर : एक दिवसीय गुरुदर्शन संतसमागम भण्डारपुरी धाम मेला में दर्शन करने पहुचे मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया

 

प्रतिवर्ष कुंवार शुक्लपक्ष-एकादशी में राजागुरु धर्मगुरु गुरु बालदास साहेब के सानिध्य में तथा अखिल भारतीय सतनाम सेना, सतनाम आध्यात्मिक शक्ति एवं सतनामी समाज के द्वारा होने वाले विशाल एक दिवसीय गुरुदर्शन संतसमागम मेला भण्डारपुरी धाम में छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने सम्मिलित होकर गुरूद्वारा में मत्थाटेक गुरुदर्शन कर, राजगुरु धर्मगुरु गुरु बालदास साहेब सहित गुरु परिवार का आशीर्वाद प्राप्त किया। ज्ञात हो कि भण्डारपुरी धाम सतनामी समाज के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में से एक है तथा समाज का इस धाम पर आस्था को लेकर गहरा संबंध है। गुरुदर्शन एवं संतसमागम मेला के अवसर पर सतनामी समाज के श्रद्धालुगण हजारों की संख्या में यहाँ उपस्थित रहते हैं, जिन्हें घोड़ा बग्गी एवं हाथी में सवार राजसी वेशभूषा में धर्मगुरुओं का गुरुदर्शन का लाभ प्राप्त होता है तथा अखाड़ा दल, पंथी पार्टी, सतनाम सेना गुरु सिपाही, राजमहंतो, महंत एवं समाज प्रमुखों के द्वारा जगह जगह धर्मगुरुओं का भव्य स्वागत किया जाता है तथा संध्याकाल के समय धर्मगुरुओं का धर्ममंच से आशीर्वाद के साथ साथ समाज को आदेश, निर्देश एवं मार्गदर्शन दिया जाता है, जिससे कि समाज बाबा गुरु घासीदास के बताये हुये सत्य के मार्ग में चल कर अपने परिवार, समाज और देश की सेवा कर सके। उक्त गुरुदर्शन संतसमागम मेला में मंत्री डॉ डहरिया के साथ श्री  कोमल सिंह साहू, जनपद अध्यक्ष श्री खिलेश्वर देवांगन, श्री देवराज जांगड़े, श्री तेजसिंग डहरिया, श्री पवन गिरी, श्री ललित गायकवाड़श्री गोलू देवान, श्री बलराम सोनवानी, श्री लुकेश टंडन, श्री विल्सन कोसले, कैलाश बघेल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]