सबसे ज्यादा रन बनाने के बावजूद सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे शिखर धवन, फैन्स ने जमकर निशाना साधा
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के दूसरे क्वालीफायर मैच में आज दिल्ली कैपिटल्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है। कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए दिल्ली को केवल 135 रनों पर रोक दिया। दिल्ली के लिए उसकी पारी में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। हालांकि उनकी यह पारी काफी धीमी रही। धवन ने 39 गेंदों पर एक चौके और दो छक्के लगाए। उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने नाबाद 30 रन बनाए। अपनी धीमी पारी के चलते धवन सोशल मीडिया पर आलोचकों के निशाना पर आ गए। धवन को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है।
92.31 की स्ट्राइक रेट से खेली गई इस पारी के बाद धवन अपनी धीमी पारी के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। धवन को वरुण चक्रवर्ती ने शाकिब अल हसन के हाथों कैच आउट करवाया। यूजर्स धवन के अलावा मार्कस स्टोनिस को भी जमकर ट्रोल कर रहे हैं। बैटिंग में आज तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने स्टोयनिस कुछ खास नहीं कर सके और केवल 18 रन ही बना पाए। उन्होंने 23 गेंदों पर एक चौका लगाया।
Post A Comment
No comments :