Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

रायपुर : नगरीय प्रशासन मंत्री डॉं. डहरिया नगर पंचायत पलारी में आज किया 6.75 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन


 नगरीय प्रशासन, विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने नगर पंचायत पलारी, जिला-बलौदाबाजार में आज 15 अक्टूबर को लगभग 6.75 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किये।

    नगर पलारी में बालसमुंद द्वीप चौक उन्नयन कार्य 18.02 लाख, शासकीय महाविद्यालय में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य 49.47 लाख, वार्ड क्रं. 10 फुटपाथ निर्माण कार्य (नहर से प्रवेश द्वार तक) 19.99 लाख, वार्ड क्रं. 10 में विद्युतिकरण कार्य (कुल 03 कार्य) 38.14 लाख, बालसमुंद द्वीप पाथवे जीर्णाेद्धार कार्य 96.13 लाख लोकार्पण किया गया तथा वार्ड क्रं. 12 में सतनाम सामुदायिक अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य के लिए 18.20 लाख, वार्ड क्रं. 12 में जैतखाम निर्माण कार्य (सतनाम भवन के पास) 4.92 लाख, सतनाम सामुदायिक भवन में उन्नयन कार्य (कुल 02 कार्य) 5.48 लाख, वार्ड क्रं. 05 में कांक्रीट ब्लाक कार्य (आंगनबाड़ी के पास) बजरंग मंदिर से राम प्रसाद घर तक 19.46 लाख, बालसमुंद तालाब सौदर्यीकरण कार्य 01 करोड़ 98.27 लाख, विभिन्न वार्डाे में सी. सी. रोड एवं नाली निर्माण कार्य (कुल 07 कार्य) 82.75 लाख, शास. बृजलाल वर्मा महाविद्यालय पलारी में बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य 19.50 लाख, वार्ड क्रं. 14 में डिवाईडर में रैलिंग कार्य 43.35 लाख, वार्ड क्रं. 10 में डिवाईडर मे रैलिंग कार्य 36.68 लाख रूपये कुल 4 करोड़ 28.61 लाख का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. डहरिया ने क्षेत्र एवं प्रदेशवासियों को विजयदशमी पर्व की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।
उक्त कार्यक्रम में अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक सुश्री शकुंतला साहू, अध्यक्ष नगर पंचायत यशवर्धन मोनू वर्मा, हितेन्द्र ठाकुर, पार्षद गोपी साहू, नीतू भूषण यादव, संतोष कुमार देवांगन, पुष्पा बंजारे, झड़ी कन्नौजे, शेरखान रज्जू, कौशिल्या, साधराम साहू, खिलेन्द्र वर्मा, ललित घृतलहरे, सुमिंत्रा घृतलहरे, मनीष चंद्राकर, सुनील भतपहरी, मोहन बंजारे, नरेन्द्र बंजारे, सुनील कुर्रे  के अलावा नगर के प्रमुख लोगों की उपस्थिति रही।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]