Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

​​​​​​​रायपुर : मुख्यमंत्री श्री बघेल मुंगेली में 3 अक्टूबर को करेंगे 215 करोड़ 81 लाख रूपए के विकास और निर्माण कार्याे का लोकार्पण एवं भूमिपूजन

 

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कल 03 अक्टूबर को दोपहर 12.40 बजे डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम मुंगेली में 215 करोड़ 81 लाख 44 हजार रूपये के विकास और निर्माण कार्याे का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इनमें 58 करोड़ 33 लाख 67 हजार रूपये के 374 कार्याे का लोकार्पण और 157 करोड़ 47 लाख 77 हजार रूपये के 363 कार्याे का शिलान्यास कार्य शामिल है। 

मुख्यमंत्री श्री बघेल जिला मुख्यालय मुंगेली में 12 करोड़ 83 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित 100 बिस्तर मातृ एवं शिशु अस्पताल, 15 करोड़ 27 लाख 35 हजार रूपये के 354 निर्माण कार्य, 18 करोड़ 43 लाख 58 हजार रूपये की छपरवा से झिरियां सड़क मार्ग, 26 लाख 64 हजार रूपये के उप स्वास्थ्य केंद्र फुलझर, 02 करोड़ 13 लाख 15 हजार रूपये की शासकीय नवीन महाविद्यालय भवन सेतगंगा, 86 लाख 14 हजार रूपये की उप पंजीयक कार्यालय भवन, 10 करोड़ 07 लाख 14 हजार रूपये की विभिन्न निर्माण कार्य, ग्राम बरेला में 31 करोड़ 61 लाख रूपये की निर्मित मिनी स्टेडियम और 51 लाख रूपये की राशि से निर्मित रैन बसेरा सहित अन्य कार्याे का लोकार्पण करेंगे। 
इसी तरह मुख्यमंत्री श्री बघेल 02 करोड़ 55 लाख 20 हजार रूपये की राशि से निर्मित होने वाले 20 प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला भवन, विकास खण्ड लोरमी एवं पथरिया में 06 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने वाले स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल, 01 करोड़ रूपये की लागत से स्वामी आत्मानंद बी.आर साव हिन्दी माध्यम स्कूल, जिला मुख्यालय मुंगेली में 03 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने वाले आडिटोरियम 01 करोड़ 47 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले डॉ. भीमराव अम्बेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन का शिलान्यास करेंगे। इसी प्रकार 47 करोड़ 72 लाख 01 हजार रूपये की रेट्रोफिटिंग एवं एकल ग्राम योजना के तहत नल जल कार्य, 30 करोड़ 21 लाख 21 हजार रूपये की लागत से निर्मित होने वाले ग्राम खाम्ही से ग्राम खुड़िया मार्ग का चौड़ीकरण एवं उन्नयन और  02 करोड़ 07  लाख 72 हजार रूपये की लागत से निर्मित होने वाले मुंगेली से नांदघाट सड़क मार्ग सहित अन्य कार्याे का भूमिपूजन करेंगे।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]