Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

दशहरा पूजन के बाद स्वीट्स शॉप संचालक ने किए हर्ष फायर, 12 साल की मासूम के घुटने में लगी गोली, आरोपी फरार

 

ग्वालियर (Gwalior) में शुक्रवार रात दशहरा पूजन (Dussehra) के बाद एक स्वीट्स शॉप (Sweets Shop) के मालिक हर्ष फायर (Harsh Fire) कर रहा था. इसी दौरान एक 12 साल की छात्रा फायर की चपेट में आ गई. छात्रा के घुटने में एक गोली लगी है. जानकारी के अनुसार छात्रा अपने पिता के साथ मिठाई खरीदकर जा रही थी, तभी वो फायर की चपेट में आ गई.

जानकारी के अनुसार घटना शिंद के छावनी शान शौकत शॉप के बाहर की है. घायल छात्रा को पिता ने एख निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है. घटना के बाद से मिठाई दुकान का मालिक फरार है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायल छात्रा के बयान भी लिए हैं. अब पुलिस दुकान के संचालक को ढूंढ रही है.

बेटी के साथ मिठाई लेने गए थे डॉ. नीरज

नीरज गुप्ता पेशे से डॉक्टर हैं और अभी ग्वालियर में ही पदस्थ हैं. वो अभी गांधी नगर की अशोक कॉलोनी में रहते हैं. जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात साढ़े 10 बजे वो अपनी बेटी अभव्या को एक्टिवा से लेकर शिंदे की छावनी नदीगेट के सामने शान शौकत स्वीट्स शॉप पर मिठाई लेने आए थे. जब वो मिठाई लेकर वापस जा रहे थे. तभी स्वीट्स शॉप के संचालक नीरज शिवहरे द्वारा पूजन के बाद अफनी राइफल से एक के बाद एक दो फायर किए.

घुटने में लगी गोली

एक गोली हवा में गई, वहीं दूसरी गोली अभव्या के घुटने में जाकर लगी. गोली छात्रा को लगते ही दुकानदार शटर डाउन करके फरार हो गया. घायल छात्रा को उसके पिता ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. बच्ची की तबीयत अभी खतरे से बाहर है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता से जानकारी लेकर केस दर्ज किया.

खतरे से बाहर छात्रा

पीड़िता के पिता डॉ. नीरज गुप्ता ने कहा कि ये तो हमारी किस्मत थी कि बच्ची को घुटने में गोली लगी. इसलिए अभी वो खतरे से बाहर है, लेकिन ये गोली कहीं भी लग सकती थी. उस समय हालात गंभीर हो सकते थे. इसलिए स्वीट्स शॉप के संचालक पर गंभीर धाराओं में कार्रवाई होना चाहिए.

Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]