Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Madhya Pradesh: शाजापुर में कर्ज से परेशान बाप-बेटी ने खाया जहर, दोनों की हुई मौत


मध्य प्रदेश के शाजापुर जिला (Shajapur) मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर दूर स्थित गांव सांप खेड़ा में गुरुवार सुबह कर्ज से परेशान होकर एक पिता पुत्री ने जहर खाकर आत्महत्या (father daughter commits suicide) कर ली. दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में लाया गया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं मृतक ईश्वर सिंह की पत्नी भी जहर खाकर जान देने वाली थी, लेकिन बेटे ने जहर की पुड़िया छीन ली, जिस वजह से वह बच गई. इस मामलें में कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी अनुसार खेती में साझेदार दोस्त द्वारा फसल के बराबर हिस्से-बाटे ना करने और कर्ज लौटाने से इनकार करने को लेकर परिवार काफी परेशान था. इसी बात को लेकर दो दिन पहले साझेदार से उनका विवाद भी हुआ था. इसी के बाद ईश्वर सिंह ने साझेदार को आत्महत्या कर लेने की बात भी कही थी.

पिता के कदम से आहत होकर बेटी ने भी खाया जहर

गुरुवार सुबह परेशान होकर ईश्वर सिंह ने जहर खा लिया और अपनी पत्नी के लिए पुड़िया रखकर घर से बाहर निकल गया. जहर की पुड़िया बेटी के हाथ लग गई. बेटी पिता के इस फैसले बहुत आहत हुई. जिसके बाद बेटी ने वो जहर खा लिया. दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया. जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

मामले की जांच में जुटी महिला एसआइ रविता चौधरी का कहना है कि शुरुआती जांच में ईश्वर सिंह की पत्नी लक्ष्मी बाई ने बताया है कि खेती के लिए कर्ज लिया था. साथ ही खेती में साझेदार दोस्त भी बराबर हिस्से नहीं कर रहा था और कर्ज लौटाने से इनकार कर रहा था. इसके अलावा कुछ महीने पहले उनका बेटा भी घर से चला गया था. इन हालातों से परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया है.

ये है पूरा मामला

शाजापुर निवासी सुशील अग्रवाल की 4 बीघा जमीन ग्राम सांपखेड़ा में है. इस जमीन को लीज पर सांप खेड़ा के ईश्वर सिंह और गुड्डू खां ने सब्जी बोने के लिए लिया था. 4 महीने पहले इस जमीन को लीज पर लेकर दोनों ने सब्जी बोई और जब सब्जी की फसल तैयार हो गई तो गुड्डू खां और ईश्वर सिंह के बीच विवाद होने लगे और ईश्वर सिंह को खेत पर नहीं आने दिया. गुड्डू खां अकेले खेत से सब्जी तोड़कर बेच रहा था. जिसके चलते ईश्वर सिंह और उसका पूरा परिवार कर्ज से परेशान था.

कर्ज से परेशान पूरे परिवार ने जहर खाने का निर्णय लिया और बाजार से जहर खरीदकर लाया गया. जिसके बाद गुरुवार को सुबह ईश्वर सिंह उम्र 40 वर्ष और उसकी बेटी खुशबू उम्र 16 वर्ष ने जहर खा लिया. ईश्वर सिंह की पत्नी जहर खाती उसके पहले ही उसका बेटा जहर की पुड़िया लेकर भाग गया. जिससे मां बेटे दोनों बच गए.

Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]