Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

मध्य प्रदेश में फिर लगी मृत महिला को कोरोना वैक्सीन! मोबाइल पर मैसेज देखते ही हरे हो गए परिवार के जख्म


मध्य प्रदेश में मेगा वैक्सीनेशन अभियान (MP Vaccination Drive) में धांधली के कई मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें मरे हुए लोगों का ही वैक्सीनेशन कर दिया गया. जब उनके मोबाइल पर परिवार ने वैक्सीनेशन का मैसेज देखा,  तो वह खुद हैरान रह गए. प्रवीण नाम के एक शख्स ने TV9 को बताया कि उनकी मां सुशीला तिवारी का निधन 13 अप्रैल को हो गया था. इसके बावजूद भी 9 सितंबर को उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि उनको वैक्सीन की दूसरी डोज (Vaccination Message to Dead Women) लग गई है.

प्रवीण तिवारी का कहना है कि प्रशासन उनके जख्मों को फिर से कुरेदने का काम कर रहा है. प्रवीण तिवारी ने बताया कि उन्होंने अपनी मां को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की पहली डोज 10 मार्च को लगवाई थी. वैक्सीन लगवाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बाद उन्हें डॉक्टर के पास ले जाया गया. डॉक्टर्स ने जब उनका कोरोना RT-PCR टेस्ट किया तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. अस्पताल में इलाज के दौरान ही 13 अप्रैल को उनकी मां सुशीला तिवारी ने दोम तोड़ दिया.

मृत मां को मोबाइल पर आया वैक्सीन का मैसेज

प्रवीण तिवारी का कहना है कि 9 सितंबर को उनको मैसेज भेजा गया कि उनकी मां सुशीला को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज भी सफलतापूर्वक लग गई है. वह वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं. प्रवीण ने बताया कि सर्टिफिकेट डाउनलोड कर उन्होंने इस बात की शिकायत जिला कलेक्टर से की. उन्होंने बताया कि 5 महीने पहले ही उनकी मां गुजर चुकी हैं तो फिर उन्हें वैक्सीनेशन मैसेज कैसे भेजा गया.

प्रवीण तिवारी का कहना है कि अचानक उनकी मां के नाम से मैसेज भेजे जाने से उनके जख्म फिर हरे हो गए हैं. इस बात से वह काफी आहत हैं. इसके साथ ही उन्होंने सरकार से इस मामले की जांच करने की अपील की है. उनकी मांग है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. प्रवीण के 68 साल के पिता आरएस तिवारी ने कहा कि उनकी दुनिया पहले ही उजड़ चुकी है. अब इस तरह के मैसेज भेजकर उनके जख्मों को फिर से कुरेदने का काम किया जा रहा है.

‘जख्मों को कुरेदने का काम कर रहा प्रशासन’

प्रवीण के पिता ने कहा कि पत्नी की मौत से वह पहले ही बहुत टूट चुके हैं. अब अचानक इस तरह का मैसेज देखकर वह बहुत ही आहत हैं. इसके साथ ही उन्होंने सरकार से मुआवजे की अपील की है. इसके साथ ही प्रशासन की लापरवाही की जाचं करने की भी मांग उनकी तरफ से की गई है. उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन सेंटर से पता चला है कि यह मैसेज नगर निगम की तरफ से जारी किया गया है.

वहीं मध्य प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री विश्वास से TV9 ने इस बारे में बात की. उन्होंने कहा कि हर दिन लाखों वैक्सीन की डोज लगाई जा रही हैं. इसमे एक दो मामले गलत हो सकते हैं. इस बात को इतना बढ़ाना नहीं जाना चाहिए.

Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]