Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

पन्ना में सर्दी बुखार का कहर, महीने भर में चार मरीजों की मौत और दर्जनों बीमार; हरकत में आया प्रशासन


इस बार इस मौसम में एक तरफ जहां डेंगू (Dengue patients) के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ अब सर्दी जुखाम और वायरल फीवर (viral Fever) के मरीजों की संख्या में भी इजाफा साफ देखा जा सकता हैं. प्रदेश के पन्ना जिले (panna district) में स्थिति ये है कि जिले में पिछले कुछ दिनों में सर्दी बुखार से बीमार चार मरीजों की मौत हो गई है. जबकि जिले में दर्जनों मरीज अब भी बीमार है.

दरअसल, पन्ना जिले के गुन्नौर कस्बे के वार्ड नंबर 15 जहां छगम्मा आदिवासी बस्ती हैं. वहां बीते 3 महीने से ट्रांसफार्मर खराब होने से बिजली सप्लाई ठप्प पड़ी है. जिस कारण इस वार्ड में पिछले तीन महीनों से लाइट नहीं है. जिससे यहां के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नतीजतन बच्चों का सर्दी बुखार से हाल बेहाल है. यही कारण है कि इस मोहल्ले के 4 वयस्क लोगों की मौत बीते एक महीने में सर्दी बुखार के कारण हो चुकी है.

मौतों के बाद जागा प्रशासनिक अमला

वार्ड में रहने वाले लोगों का कहना है कि ना ही उनके आयुष्मान कार्ड बने है और न ही इन्हें स्वास्थ्य विभाग से कोई सहूलियत मिली हुई हैं. लोगों का कहना है जिन लोगों की पिछले दिनों मौत हुई हैं उनको लेकर जिला अस्पताल की तरफ से प्लेट्स की कमी बताई गई थी जिस कारण उनकी मौत हो गई. उनका कहना है कि नगर परिषद गुन्नौर के इस वार्ड में न तो फॉगिंग मशीन आती है न ही मच्छरों से सुरक्षा के लिये कोई छिड़काव किया गया है. वही मरीजों की मौत के बाद प्रशासन हरकत में आया है.

एसडीएम के साथ स्वाथ्य अमले, महिला बाल विकास ने एक साथ वार्ड में पहुंचकर जायजा लिया. वार्ड के बीमार लोगों को स्वाथ्य केंद्र गुन्नौर भेजा गया है और एक गंभीर व्यक्ति को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. एसडीएम ने कहा कि वार्ड के सभी बच्चों और वयस्को का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है और सीएमओं को बुलाकर इंतजाम किये जा रहे है.

स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई सक्रियता

लाइट नहीं होने की वजह से मच्छरों का प्रकोप भी तेजी बढ़ा है. जिससे डेंगू के मरीज मिल रहे हैं. वहीं पन्ना जिले के अन्य तहसीलों और ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य विभाग ने अब सक्रियता बढ़ा दी है.

Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]